Let’s travel together.

अदालत के फैसले से साबित हुआ आदतन राजनीतिक अपराधी हैं राहुल गांधी: रवि मालवीय

0 33

जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा-अपनी करतूतों और झूठ के लिए पूरे देश से माफी मांगें राहुल गांधी

अनुराग शर्मा

सीहोर । सूरत कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है। अदालत ने कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी द्वारा एक वक्तव्य में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं अन्य नेताओं के बारे में प्रयोग की गई शब्दावली को उचित नहीं माना है। इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। अदालत के इस फैसले के बाद यह सिद्ध हो गया है कि राहुल गांधी आदतन राजनीतिक अपराधी हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के सीहोर जिला अध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहे । सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी ‘गांधी के हत्यारे’ वाले बयान सहित अन्य बयानों को लेकर देश से माफी मांग चुके हैं । लेकिन इसके बाद भी लगातार देश को बदनाम करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि किस तरह दूसरे देशों में जाकर भारत को अपमानित किया जाए। रवि मालवीय ने कहा कि यह सामान्य बात नहीं है कि एक बड़े राजनीतिक दल का नेता रोज झूठ और अनाप-शनाप बोलता रहे। बार-बार आग्रह करने के बाद भी ऐसा काम करता रहे, जो अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि अब तो न्यायालय के फैसले से भी यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी इस देश के सबसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कहा की दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी पार्टी के नेता आज भी बड़ी बेशर्मी के साथ समाज में जाकर ऐसे वक्तव्य देते हैं,जो देश, उसके लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करते हैं। लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद में जाकर झूठ बोलते हैं कि मुझे बोलने नहीं दिया जाता। ये अलग बात है कि जब बोलने की बारी आती है,तो वे पता नहीं क्या बोलते हैं। श्री मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयानों और झूठ के लिए गंभीरतापूर्वक देश से माफी मांगनी चाहिए।
चित्र रवि मालवीय का

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811