मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती ने कई गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों से की मुलाकात
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वर्तमान में मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती पोहरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में राज्यमंत्री श्री भारती ने सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
राज्य मंत्री प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा के ग्राम घटाई , रानीपुरा , नयागांव , जौराई एवं मारौरा खालसा में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा ग्राम अगर्रा और वेशी में भी आत्मीय स्वागत किया गया । इस दौरान आशुतोष जैमनी मंडल अध्यक्ष , मुरारी लाल पिपरघार , कल्लू भानगड़ , रामस्वरूप महादुले , अतुल वर्मा , साहब सिंह अगर्रा , अभिषेक गुप्ता , ड्रॉ. हाकिम यादव , रामहेत धाकड़ , विपिन चकराना आदि उपस्थिति रहे।