निशिता भारत पम्प पर लगातार9 दिनों तक करते है प्रसाद वितरण, हजारों की संख्या में श्रद्धालु ग्रहण करते है प्रसाद
लगातार चार वर्षों से कर रहे सेवा
राजीव जैन ओबैदुल्लागंज रायसेन
नवरात्रि पर नेशनल हाईवे औबेदुल्लागंज मंडीदीप के बीच में स्तिथ निशिता भारत पेट्रोल टैंक के मालिक प्रदीप सेंगर द्वारा स्वयं अपने हाथ से व्रत नमकीन , खिचड़ी और खीर प्रतिदिन अपने परिवार के साथ बनाकर सुबह 9 से रात 9 बजे तक हाईवे पर वितरण की जाती है
नवरात्रि पर्व पर मां जगतजननी के भक्त द्वारा अलग-अलग कार्य करते हैं वहीं ओबैदुल्लागंज मंडीदीप के बीच स्थित निशिता पेट्रोल पम्प के मालिक प्रदीप सेंगर उनका परिवार आने जाने वाले वाहन और पैदल यात्रीयो को हाथ जोड़कर रोककर प्रसाद वितरण करते हैं ।
हजारों लोग प्रतिदिन मां बिजासन सलकनपुर के दर्शन के लिए जाते हैं वह सही सभी को रोककर प्रसाद वितरण के साथ आराम करने के लिए कहते हैं ।

नाना खेड़ी निवासी माखन परमार ने बताया कि निशिता पेट्रोल टैंक के मालिक प्रदीप भैया विगत 4 वर्ष से जब से इस पेट्रोल टैंक यहां लगाया गया तभी से इनका पूरा परिवार स्वयं प्रसाद बनाकर वितरण करता है।
इस सम्बंध में प्रदीप सेंगर कहते है कि कि हमे अन्न दानऔर रक्तदान करते रहना चाहिए प्रभु ने जो संसार में हमें भेजा है इन दोनो अन्न और रक्त की जरूरत किसी भी पल जरूरत पड़े तो व्यक्तियों को दे देना चाहिए।
बही प्रदीप सेंगर की पत्नी लक्ष्मी सेंगर ने बताया मेरे द्वारा व्रत का यह प्रसाद अपने हाथों से बनाया जाता है तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं स्वयं जो भक्त मां के दर्शन करने जा रहे हैं उनके साथ दर्शन कर रही हूं इसलिए इस बनाकर वितरण करने में जो अनुभूति मुझे मिलती है वह किसी और काम में नहीं मिल सकती है।
इस पुनीत कार्य मे प्रदीप सेंगर के साथ उनके माता पिता,दोनो बच्चे एवं पूरा स्टाफ लोगो की सेवा में लगा हुआ है। जिसकी प्रसंसा पूरे नगर में हो रही है।