गुजरात से बनारस कपड़े लेकर जा रहा मिनी ट्रक
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
गुरुवार देर रात्रि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के बालमपुर घाटी एक टाटा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। चालक पंजाब राव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात्रि बालमपुर घाटी पर सामने से आ रहे वाहन की लाइट पड़ने के कारण मोड़ पर टर्न भरने में अनियंत्रित होकर टाटा 407 मिनी ट्रक आरजे 20 जीबी 7489 पलट गया। मैने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई इसलिए मुझे कोई चोट नहीं आई हैं। मिनी ट्रक सूरत गुजरात से कपड़े का भाड़ा भरकर बनारस जा रहे था। रास्ते में बालमपुर घाटी के मोड पर सामने से आ रहे वाहन की लाइट आंखों पर पड़ने की वजह से ड्राइवर को कुछ समझ में नहीं आया और ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 की बालमपुर घाटी पर अधिक चढ़ाई होने की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। अभी कुछ समय पहले ही बालमपुर घाटी पर सुबह लगभग 5 बजे कटनी से चावल भरकर इंदौर जा रहे आयशर मिनी ट्रक क्रमांक एच आर38 आर 7261 ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया था। मिनी ट्रक में ड्राइवर सहित सवार तीन लोग सवार थे। जिन्होंने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई थी। इसलिए तीनों को मामूली सी चोटें आई थी। वहीं एक हार्वेस्टर भी घाटी पर चढ़ते समय पलट गया था।पलटने से उसके दो टुकड़े हो गए थे। हालांकि पूरी घाटी रोड पर सुरक्षा की दृष्टी से रेडियम भी लगाए गए हैं। ताकि रात के समय वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाया जा सके। लेकिन उसके बाद भी बालमपुर घाटी पर हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं।