Let’s travel together.

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के इंटर्नशिप कर रहे जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

0 57

– जूनियर डॉक्टर बोले- हमारा मानदेय बढ़ाया जाए

– जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में एक साल की इंटर्नशिप कर रहे 98 जूनियर डॉक्टर इस समय अपना वेतन बढ़ाए जाने को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं जिससे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में संचालित अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। इसी बीच मंगलवार को इन जूनियर डॉक्टरों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर यहां पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को एक ज्ञापन दिया और अपना वेतन बढ़ाने की मांग की। मंगलवार से पहले सोमवार को भी मेडिकल कॉलेज के इंटर्नशिप कर रहे हैं डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर भी धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी और अपना वेतन बढाए जाने की मांग की थी।

जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन-

मंगलवार को इन जूनियर डॉक्टरों ने एक साथ शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन दिया और और उनसे मांग की कि उनकी मांग को भोपाल स्तर तक पहुंचाया जाए। शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इन जूनियर डॉक्टरों ने नारेबाजी की और अपना वेतन बढ़ाने की मांग की।

प्रतिमाह 13 हजार रुपए का मामूली मानदेय दिया जा रहा है-

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में एक साल की इंटर्नशिप कर रहे 98 जूनियर डॉक्टर वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। इस हड़ताल के चलते मेडिकल कॉलेज में संचालित अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय पर आए इन जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि हमारी वर्ष 2018 में जो 50 हजार रुपए फीस थी, वो अब 1 लाख रुपए से अधिक हो गई है। फीस में तो वृद्धि हुई है, लेकिन हमें प्रतिमाह 13 हजार रुपए का मामूली मानदेय दिया जा रहा है, जो देश के अन्य राज्यों में सबसे कम है। महंगाई के इस दौर में 13 हजार रुपए में कुछ नहीं होता है, इसलिए हमारा वेतन 30 हजार रुपए मासिक किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811