Let’s travel together.

नर्मदापुरम जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा ,परिजनों ने वार्ड बॉय पर लगाए गंभीर आरोप…

0 59

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में जिला अस्पताल में बुधवार को महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। आपको बता दें कि हंगामा की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। महिला के परिजनों ने वार्ड बॉय पर कुछ रुपए लेकर बाहर से इंजेक्शन लाकर गर्दन पर लगाने का आरोप लगाया है। महिला की मौत इमरजेंसी रूम में उपचार के दौरान हुई थी जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया महिला का नाम शकुन बाई यादव है और वह गुजरवाड़ा की रहने वाली थी। महिला के परिजनों का कहना है कि शकुन बाई आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी और अचानक पेड़ से गिरकर घायल हो गई थी।

उनको पहले माखन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर किया गया था। महिला के परिजन उसे नर्मदापुरम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजनों का आरोप है की वार्ड बॉय ने ड्रेसिंग करने और इंजेक्शन बाजार से लाने के लिए 200 रुपए लिए थे और इंजेक्शन लाकर गर्दन पर महिला के लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मौके से वार्ड बॉय भाग गया कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और परिजनों को समझाने का प्रयास किया और उनका गुस्सा शांत कराया वहीं इस मामले पर कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि महिला पेड़ से गिरकर घायल हो गई थी। परिजनों का आरोप है वार्ड बॉय ने गर्दन में कोई इंजेक्शन लगाया है। जिसके बाद उसकी मौत हुई है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811