Let’s travel together.

दिल्ली: बेबी केयर सेंटर का मालिक गिरफ्तार, आग लगने से गई थी 6 नवजातों की जान

0 24

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की वजह से 6 नवजातों की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन को गिरफ्तार किया है. शनिवार को देर शाम बेबी केयर सेंटर में आग लगी थी. तभी से पुलिस लगातार सेंटर के मालिक को तलाश कर रही थी. पुलिस फिलहाल आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की वजह से 6 नवजातों की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन को गिरफ्तार किया है. शनिवार को देर शाम बेबी केयर सेंटर में आग लगी थी. तभी से पुलिस लगातार सेंटर के मालिक को तलाश कर रही थी. पुलिस फिलहाल आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.

बाजू वाली बिल्डिंग बनी खंडहर

न्यू बॉर्ब बेबी केयर सेंटर के बाजू में बनी इमारत तक भी आग की लपटें पहुंची हैं. आग लगने के बाद घर के अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. जिस वक्त हॉस्पिटल में आग लगी उस वक्त बराबर वाली इमारत में रहने वाला कौशिक परिवार दूसरी मंजिल पर सो रहा था. जब उन्हें बाजू वाली इमारत में आग का पता चला तो वह घर से बाहर भागे. जैसे तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई.

 

बच्चों के डीएनए टेस्ट की मांग

बेबी केयर सेंटर में अग्निकांड के बाद ऐसे हालात हैं कि नवजात बच्चों के शवों को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. इसी वजह से बच्चों के परिजन अब डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं ताकि वह बच्चों को पहचान कर उनका अंतिम संस्कार कर सकें. वहीं एक बच्चे के पिता मनोज ने बताया है कि उनका एक दिन का बच्चा यहां पर भर्ती था. मनोज इस बात से परेशान हैं कि उनका बच्चा जिंदा है या नहीं उन्हें यह जानकारी तक नहीं मिल पा रही है. उनका आरोप है कि आगजनी के वक्त बच्चों को निकालकर जहां भर्ती किया गया है वहां परिजनों को नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं जहां बच्चों के शवों को रखा गया है वहां भी परिजनों को नहीं जाने दिया गया है. ऐसे में उन्हें डर है कि कहीं उनके बच्चों को गायब न कर दिया जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811