Let’s travel together.

बरेली: फौजी ने पत्नी की उंगलियां पर चला दी सिलाई मशीन, हैरान कर देगी वजह

0 27

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक फौजी पति ने प्रेमिका के विवाद में पत्नी की पिटाई कर दी. उसे इतना पीटा कि उसका हाथ कट गया. आरोपी पति यहीं नहीं रुका उसने पत्नी की कटी उंगली पर सिलाई मशीन चला दी. पति की पिटाई से पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी ने पीड़िता की वीडियो बनाई. उससे जबरन कहलवाया गया कि वह किसी दूसरे लड़के से बात करती है.

पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत इलाका पुलिस से की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से आरोपी को जमानत मिल गई. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पति ने उसे और उसके मायके वालों को जमानत के बाद जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता अपने पति से डरी हुई है.

छुट्टी पर आकर पीट दिया पत्नी को

मामला बरेली जिले के नवाबगंज थाना के हाफिजगंज चौखंडी गांव की है. यहां की रहने वाली नीलम कुमारी का आरोप है कि 23 अप्रैल 2021 को गांव तुमड़िया के रहने वाले मुकेश कुमार से उसकी शादी हुई थी. मुकेश सेना में नौकरी करता है. दंपति का एक बेटा भी है. नीलम का आरोप है कि पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं. इस बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता है. मुकेश छुट्टी पर घर आया हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट कर दी.

उंगलियां पर चला दी सिलाई मशीन

फौजी पति ने धारदार हथियार से हमला करके उसकी कलाई जख्मी कर दी. इसके बाद भी जब उसका गुस्सा कम नहीं हुआ तो दोनों हाथों की उंगलियां पर सिलाई मशीन चला दी. लात-घूंसों से पिटाई करने के साथ ही सिर भी दीवार में मार दिया, जिससे उसके सिर और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाया. उससे जबरन कहलवाया गया कि वह किसी लड़के से बात करती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811