Let’s travel together.

किसानों के घर में तुलाई के लिए कांटा और सिलाई मशीन सहित बारदाने की गठाने पहुंची,जांच में सही पाये जाने पर सोकाज नोटिस जारी

0 446

किसानों के घर में तुलाई के लिए कांटा और सिलाई मशीन सहित बारदाने की गठाने पहुंचाई गई थी ,

जांच के दौरान खरीदी केंद्र पर कम पाई गई वरदाने की गठान,

कारण बताओं नोटिस जारी , तीन दिन की समय अवधि के अंदर देना है जवाब 

यशवंत सराठे बरेली रायसेन

कलेक्टर रायसेन के पत्र कमांक 270 के माध्यम से
अध्यक्ष / केन्द्र प्रभारी, दुर्गा स्व-सहायता समूह ढाबला उपार्जन केन्द्र मेसर्स निधि एग्रो वेयर हाउस ग्राम दिमाड़ा को तीन दिन की समय अवधि में जांच के दौरान पाई जाने वाली अनिमित्ता के संबंध में जवाब देना है।
बता दे की 9 मई को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा निधि एग्रो वेयर हाउस ग्राम दिमाड़ा पर निर्धारित किये गये गेंहूँ उपार्जन केन्द्र की जॉच की गई थी। इस दौरान वेयरहाउस पर निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर वारदाना की गिनती एवं गेंहूँ उपार्जन की जाँच की गई। उपार्जन केन्द्र पर 100 गठान 50000 वारदाना प्राप्त होना बताया गया । लेकिन जाँच समय तक कुल खरीदी 17733.96 क्विंटल की गई है जिसमें से 8750 क्विंटल गेहूँ के स्वीकृति पत्रक जारी किये गये हैं एवं 40750 बोरे गेंहूँ स्टेक में उपयोग किया जाना पाया गया जिसके अनुसार 81.5 गठान उपयोग होने पश्चात् 10 वारदाना गठान पैक व 03 गठान वारदाना गेंहूँ तुलाई ढेर के पास मिली शेष 5.5 गठान वारदाना अनुपलब्ध होने की जानकारी लेने पर वेयरहाउस प्रतिनिधि नेपाल सिंह ठाकुर द्वारा भिलाड़िया के कृषक प्रताप सिंह / मनोहर सिंह व हरनाम सिंह / मनोहर सिंह के निवास में स्थित खले पर 02 गठान वारदाना पहुँचाना बताया गया। साथ ही तुलाई व सिलाई करने के लिए हम्माल, तौल कांटा व सिलाई मशीन भी जो आपकी संस्था के होना पाये गये । यह तथ्य उक्त कृत्य में आपकी संलिप्तता होना स्पष्ट करती है।

उक्त वारदानें के संबंध में उपार्जन केन्द्र प्रभारी से जानकारी लेने पर दुर्गा स्व सहायता समूह के केन्द्र प्रभारी तरूण पाठक द्वारा उनकी अनुपस्थिति में रात को 10 बजे वारदाना गठान वेयरहाउस प्रतिनिधि नेपाल सिंह ठाकुर द्वारा वेयरहाउस से किसी कृषक को ग्राम भिलाडिया पहुँचाना बताया गया । जिससे स्पष्ट है कि आपके द्वारा संचालित किये जा रहे उपार्जन केन्द्र पर पर्याप्त निगरानी नहीं की जा रही है। आपका उक्त कृत्य उपार्जन नीति की कंडिका 9.10 का स्पष्ट उल्लंघन है। उक्त से स्पष्ट है कि आपके द्वारा शासन से जारी नीति एवं निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है।
अतः आपको सूचित किया जाता है कि नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस में कार्यालय में जबाब प्रस्तुत करें। नियत समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी ।
5.5 गठान में से नेपाल सिंह द्वारा 2 गठान भिलाड़िया गाँव भेजना स्वकार किया गया व बाकी 3.5 गठान 3500 बोरी न पाया जाना FIR का विषय है
व ज़ब वेयर हाउस के प्रतिनिधि द्वारा 2 गठान बारदाना भिलाड़िया भेजा गया था तो उस पर भी FIR होना चाहिए ये विषय वरिष्ठ अधिकारियो को संज्ञान में लेना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खतौरा की आम जनता को मिली उप डाकघर की सौगात     |     आंवला की खेती में नया प्रयोग करने वाले किसान का दिल्ली में सम्मान     |     बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नगर बंद रहा     |     सीवेज प्लांट के स्थान परिवर्तन को लेकर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा. प्रभुराम चौधरी से मिला प्रतिनिधि मंडल     |     हत्या के प्रयास का 5000 रुपए का इनामी आरोपी  पिस्टल सहित  गिरफ्तार     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नगर बन्द,विशाल प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन     |     अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी,मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |     ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811