Let’s travel together.
Ad

नगर परिषद की उदासीनता, प्यास से सूख रहे कंठ,बस स्टैंड पर प्याऊ न खुलने से राहगीर यात्री परेशान

0 75

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

इन दिनों गर्मी सितम चरम पर है भीषण गर्मी चालू होने के बावजूद भी अभी तक नगर परिषद द्वारा प्याऊ केंद्र की व्यवस्था नहीं की गई इसके चलते राहगीरो को गला तर करने में मुसीबत से दो चार होना पड़ रहा है बता दें कि इसके पूर्व के वर्षों में गर्मी के मौसम में नगर परिषद द्वारा दर्जनों स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस साल ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। प्रतिदिन बाजार में खरीदारी के लिए आसपास के गांव से बड़ी तादात में लोग आते हैं प्याऊ व्यवस्था न होने के कारण उन्हें मुसीबत से दो चार होना पड़ता है सुविधा संपन्न लोग तो होटल व ढावो की सेवा लेते हैं लेकिन आम आदमी प्यासा ही घर चला जाता है या फिर पीने के पानी के लिए मजबूरन पानी की बोतल लेनी पड़ती है इसके बावजूद जिम्मेदार आम जनों को होने वाली समस्या को लेकर गंभीर नहीं है नगर के लोगो ने जब मुख्य स्थानो सब्जी मार्केट, मेन बस स्टैंड, बड़ा बाजार जाकर हालात जाने तो समस्या विकराल रूप में सामने आई इन स्थानों में अभी तक एक भी प्याऊ नहीं खोला गया है जबकि नित्य यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं राहगीर जयसिंह भुजपुरा ने बताया कि हम जब भी बकस्वाहा आते है तो पानी न मिलने की वजह से मजबूरी बस मुझे पीने के लिए ₹20 का पानी वाटल खर्च करने पड़े इस तरह से आम जनों को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है।
कब होगा नगर परिषद में सुधार
यहां आपको बता दें की बकस्वाहा नगर परिषद में आए दिन नगर की समस्याएं के लिए लोग जाते रहते हैं लेकिन शासन के अधिकारी सिर्फ मोटी रकम तो लेते हैं लेकिन नगर में व्यवस्थाओं के नाम पर शून्य दिखाई देगा चाहे बात नगर की पानी की व्यवस्था हो या सफाई व्यवस्था हो या नगर के किसी भी विकास कार्य की बात करें हर तरफ नगर परिषद आंख बंद करके आराम फरमा रही है अधिकारी आते हैं और हस्ताक्षर पंजी पर हस्ताक्षर बनाकर अपने घरों में आराम फरमाते हैं वहीं बात करें नगर परिषद सीएमओ की तो वह सिर्फ हफ्ते में एक या दो दिन नगर परिषद में आकर अपने हस्ताक्षर पंजी पर हस्ताक्षर कर घर चले जाते हैं अगर इस तरह के अधिकारी ही जब अपनी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे तो नीचे स्तर के कर्मचारी अपना काम कैसे सुचारू रूप से करेंगे देखना यह है कि अब नगर परिषद कब तक नींद से जगाती है।
इनका कहना है
नगर में आज दो जगह प्याऊ व्यवस्था की गई है बाकी अन्य जगहों पर प्याऊ व्यवस्था को लेकर जल प्रभारी को निर्देशित किया गया है जल्द ही मुख्य जगहो पर प्याऊ खोली जाएगी

जीतेंद्र नायक सीएमओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा सम्मानित     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 23 नवम्बर 2024     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |     जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     श्यामपुर पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 04 आरोपियो भी किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811