Let’s travel together.

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रतिवेदन बाद भी समिति प्रबंधक एवं समिति सेवक पर नहीं हुई एफ आई आर

0 176

गुरुवार को जिला सहकारिता केंद्रीय बैंक द्वारा बक्सवाहा थाने में एफ आई आर के लिए दिया गया प्रतिवेदन

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

बीते दिनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बक्सवाहा में शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी और बम्होरी समिति प्रबंधक अरविंद व्यास की मिलीभगत से ऋण वितरण में हुए फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था।

जब जनपद पंचायत बक्सवाहा अंतर्गत मझगुवा बदन व आलमपुर, के ग्रामीण कृषकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर को थी। शपथ के माध्यम से दी शिकायत में किसानो ने बताया था कि उनके नाम भैंस, बकरी पालन हेतु ऋण स्वीकृत किए थे। किसानों ने बताया कि उनसे समिति प्रबंधक रवि शंकर गोस्वामी ने खाली चैक पर हस्ताक्षर कर लिए थे और स्वीकृत ऋण से उन्हे राशी नही दी गई थी।

शिकायत के बाद दो सदस्यीय दल ने इसकी जांच की और जांच में पाया गया कि 11 भूमिहीन व 7 अल्प भूमि वाले कृषकों के नाम फर्जी तरीके से ऋण स्वीकृत कर दिया गया जिसमे कि बैंक ऋण नीति का पालन नहीं किया गया और न ही शाखा स्तरीय गठित कमेटी से साख सीमा पत्रक स्वीकृत कराया गया।

सद्स्य दल की जांच रिपोर्ट के बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी के इस कृत्य को बैंक कर्मचारी सेवा नियम 47 – 1- 17 एवम् 47- 1- 20 के अनुसार कदाचार की श्रेणी में माना गया है जिसके बाद
तत्कालीन शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निलंबित कर मुख्यालय की शाखा महाराजपुर में अटैच किया गया है।

आपको बता दे कि आरोपी शाखा प्रबंधक राशन वितरण में की जा रही गड़बड़ी को लेकर पहले ही निलंबित चल रहे है।
क्या है मामला
बक्सवाहा में पदस्थ रही रवि शंकर गोस्वामी एवं समिति प्रबंधक अरविंद व्यास की मिली भगत से 18 कृषक सदस्यों की 24 लाख 55000 की राशि शिकायत की गई थी कलेक्टर के जांच प्रतिवेदन में दो सदस्य टीम दल प्रमोद कुमार तिवारी शाखा प्रबंधक एवं देवेंद्र सिंह सोलंकी शाखा प्रबंधक मुख्यालय छतरपुर द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर 11 सदस्य भूमिहीन व 7 सदस्य के साथ बहुत ही अल्प रखवा होते हुए त्रण स्वीकृत कर दिया गया था इसकी शिकायत जब कृषक द्वारा की गई तो पाया गया कि समिति प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी एवं समिति सेवक अरविंद व्यास ने किसानों की राशि निकाल ली 25 अप्रैल को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा थाना बक्साहा में रवि शंकर गोस्वामी एवं अरविंद व्यास के विरुद्ध आपराधिक पुलिस प्रकरण पंजीयन करने के लिए प्रतिवेदन दिया गया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाना बक्सवाहा भेजा पत्र

कलेक्टर एवम प्रशासक के अनुमोदन के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बक्सवाहा के शाखा प्रबंधक जगन्ननाथ राजपूत ने 30 मार्च 24 को थाना प्रभारी को पत्र लिखकर आरोपी शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी और आरोपी समिति प्रबंधक अरविंद व्यास पर पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था जिसके बाद भी आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई ।

इनका कहना हे –

जांच दल द्वारा जांच कर आवेदन प्राप्त हुआ था वरिष्ट अधिकारियो के आदेश पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

कृपाल मार्को बकस्वाहा थाना प्रभारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811