Let’s travel together.

आज से इन केंद्रों में नहीं होगी सैंपल की जांच और मरीज का परीक्षण

0 48

जबलपुर। मापदंडों को ताक पर रखकर संचालित पांच निजी अस्पतालों का पंजीयन रद करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। लाइसेंस का नवीनीकरण न कराने पर बंसल ब्लड बैंक समेत 122 पैथालाजी केंद्रों व औषधालयों के पंजीयन रद किए गए हैं। मध्य प्रदेश ऊजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण व अनुज्ञापन) अधिनियम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय मिश्रा के निर्देश पर यह र्कारवाई की गई।

पंजीयन निरस्त करने का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है

 

जिन केंद्रों के पंजीयन निरस्त किए गए हैं वहां तीन अप्रैल से खून-पेशाब की जांच, मरीजों का परीक्षण आदि नहीं हो पाएगा। सीएमएचओ ने संबंधित क्लीनिक संचालकों को आदेश के जारी होने के दिनांक से क्लीनिक का पंजीयन होने तक किसी भी मरीज का उपचार न करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ पैथालाजी केंद्र संचालकों को भी आदेश दिनांक तक लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट सीधे संबंधित मरीजों को उपलब्ध कराने तथा क्लीनिक का पंजीयन नहीं होने तक नए मरीजों की जांच न करने के निर्देश दिए गए हैं। क्लीनिकों का पंजीयन निरस्त करने का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

होम्यापैथी औषधालय भी कार्रवाई में शामिल हैं

 

जिनके पंजीयन रद किए गए हैं उनमें आरोग्यम क्लीनिक, एडवांस आर्थों केयर, एडवांस रिलायबल पैथालाजी लैब, अग्रवाल डेंटल क्लीनिक, अग्रवाल पैथालाजी, अल शफी पैथालाजी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, अपोलो क्लीनिक, आशा सोनोग्राफी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, बंसल ब्लड बैंक एंड ट्रांसफ्यूजन सर्विंस, भाग्यलक्षमी फिजियोथेरेपी, केयर एंड क्योर क्लीनिक, चंद्राकर साइटोडायग्नोस्टिक पैथालाजी सेंटर, चिकित्सा परामर्श केंद्र, चाइल्ड हेल्थ क्लीनिक, दक्ष नेत्रालय, दीप ज्योति क्लीनिक, दिशा पैथालाजी, दिव्य ज्योति नेत्रालय एंड रेटिना सेंटर, डोडेजा क्लीनिक, डा. अजय ग्रोवर मेमोरियल क्लीनिक, डा. लाल पैथलैब्स लिमिटेड समेत 122 केंद्र शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811