Let’s travel together.

सहारा रिफंड पोर्टल फैल,उसके लिए सहारा जिम्मेदार ,सरकार सहारा के प्रति नरम है कोई ठोस कार्यवाही नहीं की

0 32

भुगतान से ज्यादा पोर्टल पर खर्चा
अधिसूचना अभी तक जारी नही,

शिवपुरी । सुप्रीम कोर्ट ने 29मार्च 23 को आदेश दिया था कि, 9 माह के भीतर भुगतान किया जावे , इस आदेश को एक वर्ष हो चुका है ।सरकार ने भुगतान के लिए सहारा रिफंड पोर्टल बनाया । पोर्टल फैल हो रहा है , अभी तक केवल एक प्रतिशत को ही अपना भुगतान मिला है , निन्यानबे प्रतिशत आवेदकों का पोर्टल से भुगतान अटका हुआ है उसके लिए सहारा प्रबंधन जिम्मेदार है, सरकार अपने नरम रवैए के कारण सहारा प्रबंधन पर ठोस व प्रभावी कार्यवाही नहीं कर रही है, ओर अपनी बदनामी करा रही है ।
एडवोकेट श्री रमेश मिश्रा ने उक्त आरोप लगाते हुए बताया है कि, भारत सरकार के गृह व सहकारिता विभाग मंत्रालय द्वारा सहारा इंडिया में पीड़ित गरीब निवेशकों की जमा राशि दिलाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल बनाया है। वह केवल सहारा की चार कॉपरेटिव सोसायटी के लिए ही बनाया है । शुरुआत में केवल रुपए 10,000/- (दस हजार रुपए)तक का भुगतान किया जा रहा है, जमाकर्ता को मूलधन ही लौटाया जा रहा है, वो भी किसे मिला है, पता नहीं चल पा रहा है/ श्री मिश्रा के अनुसार पोर्टल के माध्यम से जितनी राशि नहीं लौटाई गई, उससे अधिक पोर्टल पर खर्चा हो गया है ,आर टी आई में दी गई एक जानकारी में बताया है कि, पोर्टल से मात्र 229 करोड़ का भुगतान किया है और सरकार का खर्चा 245 करोड़ का हुआ है।
पोर्टल द्वारा 99 प्रतिशत जमाकर्ता के आवेदनों में कमी निकाल कर अस्वीकृत कर दिया है, कमी पूर्ति करने के बाद रिक्लेम करने को कहा है, जमाकर्ता 300 से लेकर 500 रूपए या इससे भी अधिक पोर्टल से आवेदन करने के पहले ही खर्च कर चुके है।
सहारा के ऐजेंट जमाकर्ता से नए फार्म भरवाने के नाम पर राशि ले रहे है, जबकि एजेंट अपना कमीशन पहले ही ले चुके हैं ,जब राशि कंपनी में जमा कराई थी,जमाकर्ता के पुराने फार्म नहीं मिल रहे, या निवेशको(जमाकर्ता)के दस्तावेजों से मिलान नहीं हो रहा है, यह जमाकर्ता की ग़लती नही है, सहारा व उसके प्रबंधन और एजेंट की ग़लती है।जमाकर्ता से नया फार्म भरवाने के नाम पर राशि लेना गलत व अन्याय है।रिक्लेम करने पर जमाकर्ता को फिर से खर्चा करना पड़ेगा।मिलेगी 10000/-(दस हजार रुपए) तक ही राशि, वह भी मूल धन ही सहारा की विभिन्न स्कीमों में राशि जमाकर्ता ने जमा की है, लेकिन अभी सहारा की चार सोसायटी (1)सहारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (2)हमारा इंडिया क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (3) सहारयन युनिवर्सल मल्टी परपज सोसायटी लिमिटेड (4) स्टार मल्टी परपज कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का ही सहारा रिफंड पोर्टल से भुगतान किया जा रहा है,रिफंड पोर्टल पर केवल सहारा की ये ही चार सोसायटी का नाम है । सहारा की अन्य दूसरी स्कीमों में निवेशकों की जो राशि जमा है उसका भुगतान कैसे होगा, इसका कोई अता पता नहीं है ।
एडवोकेट श्री रमेश मिश्रा ने बताया है कि एक साल बीतने के बाद भी भारत सरकार के गृह व सहकारिता विभाग मंत्रालय ओर सी आर सी एस द्वारा सहारा की चारो सोसायटी में जमा राशि के पोर्टल से भुगतान कराने की कोई विधिवत अधिसूचना (नोटिफिकेशन)अभी तक जारी नहीं की है  यह आश्चर्य की बात है।नियमानुसार विधिवत अधिसूचना(नोटिफिकेशन) जारी होना आवश्यक था, जिससे जमाकर्ता को पता चले कि पोर्टल से राशि लेने के नियम व शर्तें क्या है जमाकर्ता को जमा राशि पर व्याज मिलेगा या नहीं , अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी नहीं होने से जमाकर्ता को अभी तक इसकी नियम व शर्तो का पता नहीं है।चारो सोसायटी का जमाकर्ता आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है।
निन्यानबे प्रतिशत आवेदकों का पोर्टल से भुगतान नहीं हुआ है, उसके लिए सहारा प्रबंधन जिम्मेदार है, सरकार ने अभी तक उसके खिलाफ कोई ठोस व प्रभावी कार्यवाही नहीं की है, ओर अपनी भुगतान नहीं करने की बदनामी करा रही है ।
एडवोकेट श्री मिश्रा ने भारत सरकार सहकारिता विभाग ओर सी आर सी एस देहली से मांग की है कि सहारा रिफंड पोर्टल से भुगतान के संबंध में विधिवत अधिसूचना ( नोटिफिकेशन) शीघ्र जारी करे ओर जमाकर्ता की जानकारी नहीं देने, व विलंब करने के लिए सहारा प्रबंधन को दंडित कराने की ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811