धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
जबेरा दमोह जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर प्रचार प्रसार,आयोजन लगातार जारी है और प्रत्येक वर्ग के लोग साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आगे आ रहे है,परंतु जिले के जबेरा तहसील में यह अभियान दम तोड़ता प्रतीत हो रहा है।
यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर-भीतर और पीछे की ओर कचरा और गंदगी पर्याप्त मात्रा में देखी जा सकती है तो मुख्य सड़क मार्ग से कुछ ही दूरी पर विजयसागर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर गंदगी फैली हुई है। जनपद शिक्षा केन्द्र में पान की पीक व गंदगी मौजूद है तो जनपद पंचायत के परिसर में कचरा व्याप्त है यहां से कैद की गई तस्वीर स्वच्छता अभियान की वास्तविकता को स्वयं बयान कर रही थी।
ग्रामवासियों का कहना था कि वे इससे बहुत परेशान है पर यहां कभी सफाई नहीं होती है इससे संक्रमण,बीमारी को बढ़ावा मिल रहा है।आश्चर्य यह है कि अब तक किसी भी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नहीं गया है या पूर्ण मनोयोग से सफाई नहीं कि गई।
“समय समय पर स्वच्छता का संदेश दिया जाता है सभी को सफाई का ध्यान रखना है सोख्ता और नाली सफाई हो रही है निर्देशित किया जाएगा कि सफाई कर अवगत कराएं।
आर पटैल सीईओ जनपद-जबेरा