– अंतिम दिवस सिलेक्ट फोटोग्राफ्स का हुआ प्रदर्शन
-प्रशिक्षुओं ने सांची भ्रमण कर दिखाई अपनी कला कौशल की प्रतिभा
– अंतरराष्ट्रीय स्लाइड शो नगर में आयोजित करने पर बनी सहमति
हर व्यक्ति में एक कलाकार छिपा रहता है जरूरी है उसे बाहर उभार कर अपनी कला लोगों तक पहुंचाएं-मवार
विदिशा। चित्र और कला को समर्पित शहर की दी लेंसमेन संस्था द्वारा शहर की जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय छाया कार शरद श्रीवास्तव स्मृति समारोह के अंतर्गत दो दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। संस्था के प्रवक्ता मनोज पांडे के मुताबिक वर्कशॉप के प्रथम दिवस नगर की स्वर्णकार कॉलोनी के निगम डेंटल में वर्कशॉप के प्रथम दिवस शहर के मोबाइल एवं कैमरा आर्टिस्ट शामिल हुए जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के छाया कार दिनेश मवार और अनूप सोनी भोपाल शामिल हुए। जिन्होंने कैमरा आर्टिस्ट और मोबाइल से फोटोग्राफी करने वाले लोगों को तकनीकी ज्ञान की जानकारी देते हुए प्रशिक्षुओं को बहुत ही सारगर्वित एवं फोटोग्राफी में उपयोग में आने वाली तकनीक तथा जरूरी बातों को सभी के समक्ष रखा। कार्यक्रम के दौरान पेशे से दंत चिकित्सक और नगर की छाया कर डॉक्टर नीरज शक्ति निगम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए देश-विदेश में अपने द्वारा खींचे गए फोटोग्राफ्स को स्लाइड्स के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉक्टर नीरज शक्ति निगम ने कहा कि मैंने अपने पेशे के साथ अंदर छिपे अपने उसे कलाकार को मरने नहीं दिया और अपने छाया चित्रों के माध्यम से लोगों तक अपनी भावना पहुंचाने का कार्य किया है और दो दिवसीय कार्यशाला का भी यही उद्देश्य था कि शहर के उभरते फोटो आर्टिस्ट चाहे वह कैमरामेन हो या मोबाइल से फोटोग्राफी करते हो उनके अंदर तकनीकी और जरूरी ज्ञान की भी आवश्यकता पूरी की जाए इस हेतु यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इस दौरान भोपाल से पधारे जाने माने फोटो आर्टिस्ट अनूप सोनी ने अपने तकनीकी ज्ञान से लोगों को जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सेशन में सभी प्रशिक्षुयु ऐतिहासिक सांची भ्रमण पर पहुंचे जहां भोपाल से पधारे अंतर्राष्ट्रीय छायाकार दिनेश मवार का सानिध्य सभी को मिला। यहां प्रशिक्षुओं द्वारा कैमरे एवं मोबाइल से खींचे गए फोटोग्राफ्स को विशेषज्ञ द्वारा सिलेक्ट किया गया जिसका प्रदर्शन अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट में आयोजित सेशन के दूसरे सत्र में स्लाइड शो के माध्यम से प्रसारण किया गया। सेशन के द्वितीय सत्र में संस्था दी लेंसमेन के प्रवक्ता मनोज पांडे ने अंतर्राष्ट्रीय छायाकार दिनेश मवार का परिचय प्रस्तुत किया। संस्था प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि शहर वासियों को बहुत फक्र की बात है कि हमारे बीच एक ऐसे शख्स का सानिध्य फोटोग्राफी में हम सबको मिल रहा है जिन्होंने प्रदेश राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेको पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि दिनेश मवार पेशे से इंजीनियर होते हुए उन्होंने अपने अंदर एक कलाकार को जिंदा रखा और 1970 में ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी काजू सफर शुरू किया वह आज तक बद्दस्तूर जारी है। दिनेश मवार 1983, 1992, 93, 97 ,2001 2003 के वर्षों में देश के 10 टॉप 10 छाया कारो में अपना स्थान बना चुके हैं और विदिशा के लिए बहुत गर्व करने वाली बात है कि आज उनकी मौजूदगी हम सब बीच है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय छाया कार इंजी.दिनेश मवार ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति में एक कलाकार छिपा रहता है जरूरी है उसे कलाकार को बाहर निकाल कर उसकी कला को लोगों तक पहुंचाने का काम उसे अवश्य करना चाहिए। श्री मवार के मुताबिक जब मैं प्रथम वर्ष सिविल डिप्लोमा में था तब से मुझे फोटोग्राफी का शौक हुआ और मेरे प्रोफेसर द्वारा यह पूछे जाने पर की कौन सी फोटोग्राफी करना पसंद करेंगे नाम वाली या दाम वाली तब मैंने कहा था कि मैं नाम वाली फोटोग्राफी करना चाहूंगा। तभी से लेकर जो सफर मेरा शुरू हुआ था वह आज तक जारी है। मुझे अपने देश से लेकर अमेरिका में भी फोटोग्राफी में सम्मानित किया गया है और मैं चाहता हूं की जो मेरे जीवन में फोटोग्राफी से प्राप्त हुआ है उसे आप सभी जनमानस तक पहुंचाऊं। आज कमरे के साथ मोबाइल का चलन बड़े पैमाने पर है और लगभग हर व्यक्ति एक छाया कार है बस जरूरत है उसके अंदर की प्रतिभा को बाहर लाने की। फोटोग्राफी में भी कुछ तकनीकी कमियां रहती हैं जिस समय रहते पूरा करने पर एक कलाकार हमारे सामने पूर्ण रूपेण खड़ा हो जाता है। उन्होंने शहर की जाने-माने छाया कार शरद श्रीवास्तव और अशोक माहेश्वरी को भी याद करते हुए कहा कि यह उनका नगर है तो यहां से इस क्षेत्र में अच्छी प्रतिभाओं को निश्चित ही बाहर आना चाहिए। संस्था अध्यक्ष चंद्र मोहन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के समक्ष अंतर्राष्ट्रीय स्लाइड शो विदिशा में आयोजित करने की अपील की और इसमें जो जरूरी संसाधन और मापदंड पूरे किए जाने की मांग अंतर्राष्ट्रीय छाया कार दिनेश मवार के समक्ष रखते हुए कहा कि भविष्य में विदिशा को भी है अवसर प्राप्त होना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोविंद देवलिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विदिशा में फोटोग्राफी के मामले में काफी संभावनाएं देखी जा रही है और यहां भी अच्छे कलाकारों का निकलना हमारे लिए गौरव की बात है। दी लेंससमेन संस्था के सचिव डॉ नीरज शक्ति निगम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस प्रकार के वर्कशॉप और स्लाइड शो के आयोजन पर बल देते हुए कहा कि यह कम हमारे नगर में लगातार जारी रहेगा। अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर दिनेश मवार द्वारा मनोज पांडे डॉक्टर ऐश्वर्य मोदी डॉ राहुल जैन डेंटल डॉ नीरज शक्ति निगम आर्किटेक्ट अविरल जैन प्रोफेसर आरएन शुक्ला ब्रज श्रीवास्तव प्रशंसा श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव मास्टर आर्यस के सेलेक्ट किए गए छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर राहुल जैन अस्ति रोग सुनील जैन एडवोकेट चक्रवर्ती जैन सुभाष चंद्र जैन अरविंद द्विवेदी वैष्णवी राजपूत नेहा मिश्रा स्मिता अविनाश खरे छायाकार आर वासुदेव सहित अनेकों गणमान्य नागरिक शामिल थे।
डॉ नीरज शक्ति निगम
सचिव
दी लेंसमेन,विदिशा