Let’s travel together.
nagar parisad bareli

पेट्रोल-डीजल के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी,14 दिन में 12 बार बढ़े रेट

0 247

आज डीजल पेट्रोल में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. पिछले दो हफ्तों में ये 12वीं बढ़ोतरी है. यानी कि पिछले 14 दिनों में बस दो दिन दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, वर्ना पेट्रोल-डीजल के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है. इन दो हफ्तों में ही तेल 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

देश में आज को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. आज तेल में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. पिछले दो हफ्तों में ये 12वीं बढ़ोतरी है. यानी कि पिछले 14 दिनों में बस दो दिन दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, वर्ना पेट्रोल-डीजल के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है. इन दो हफ्तों में ही तेल 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.07 रुपये हो गया है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 118.83 रुपये प्रति लीटर दाम पर पहुंच गया है. डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर पर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811