रायसेन-सिलवानी तहसील प्रशासन के विरोध में महिलाओं की नारेबाजी एवं चक्काजाम कर रही है। सिलवानी के टोल टैक्स के पास महिलाओं ने जाम लगाया है।आधे घंटे से भी ज्यादा समय से चक्काजाम जारी है।
बताया जा रहा है कि नई शराब की दुकान के विरोध में तहसील कार्यालय महिलाएं और स्कूली बच्चे गये थे ।सिलवानी में पहले से एक शराब दुकान है। दूसरी इस साल नई खोली गई है। यह दुकान नगरपंचायत सीमा में न खोलकर रामपुरा गांव में खोली गई। इसका ग्रामीण विरोध कर रहै है। जो नई शराब दुकान खुली है उसके पास मंदिर और स्कूल भी है।
जब वह SDM से मिलने पहुंचे तो वह आफिस की जगह बंगले में थी।SDM संघ मित्रा बौद्ध बंगले से बाहर नही निकली , खिड़की खोलकर बोला एसडीओपी से बात करो।SDM ने महिलाओं और स्कूल संचालकों से कहा कि में आपकी कोई मदद नही कर सकती।इस पर सिलवानी SDM संघमित्रा बौद्ध को हटाने की माँग पर अड़ी महिलाएं।SDM मुर्दाबाद और हाय हाय के नारे लगाए।
पुलिस मौके पर पहुँच गई है। लेकिन दुकान हटाने और SDM को हटाने पर महिलाएं अड़ी हुई है।