Let’s travel together.
nagar parisad bareli

नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में दो दिनों में दो बाघ की मौत

0 444

आशीष मालवीय नर्मदापुरम

कल एक मादा बाघ शावक के शव मिलने के बाद आज सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अंतर्गत पूर्व पचमढ़ी परिक्षेत्र के मोगरा बीट कक्ष क्रमांक 226 में गश्ती के दौरान पुनः एक नर बाघ मरणासन्न अवस्था में पाया गया जिसके कुछ देर बाद ही उसकी भी मृत्यु हो गई, टाईगर रिजर्व में दो दिनों में दो बाघ की मौत हो गई है

क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि बाघ के गले पर, आगे के दोनों पैरों पर तथा सारे शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान पाए गए. साथ ही बाघ का एक केनाईन दांत भी टूटा पाया गया, उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया चोटों के निशान देखकर प्रतीत होता है कि टेरीटरी फाईट में बाघों की लड़ाई के दौरान इस बाघ की मृत्यु हुई है. बाघ को अपना इलाक़ा बचाने के लिये कई बार दूसरे बाघों से लड़ना पड़ता हैं।


अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि कल मादा बाघ के शावक को बचाने के लिए भी मां य पिता बाघ की फाइट आज मृत्य मिले बाघ से हुई हो, इसलिए जंगल मे गस्ती बढ़ा दी गई है अनुमान लगाया जा रहा है कि एक नर य मादा बाघ ओर भी जंगल मे घायल अवस्था मे मिल सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811