Let’s travel together.
nagar parisad bareli

शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज का देर रात हुआ आगमन

0 1,193

पलक पावडे बिछा कर सनातन धर्म प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत

महाराज जी की एक झलक पाने के लिए सड़कों के दोनों तरफ लगी रही श्रद्धालुओं की कतारें

जोरदार आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा के साथ शहर वासियों ने किया भव्य स्वागत

सी एल गौर

रायसेन। सुप्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज का शुभागमन शनिवार को रात 8:00 बजे हुआ जैसे ही महाराज गोपालपुर पहुंचे वैसे ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनकी भव्य अगवानी करते हुए पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया एवं महाराज जी खुली जीप में सवार होकर चल रहे थे सांची मार्ग से लेकर माता मंदिर चौराहा महामाया चौक रामलीला गेट सागर भोपाल चला सागर मार्ग मुखर्जी नगर चौराहा से लेकर महाराज जी के विश्राम स्थल शगुन गार्डन तक सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार लगाकर महाराज जी के दर्शनों के लिए खड़े हुए थे बड़ी संख्या में महिलाएं भी श्रद्धा भाव के साथ अपने हाथों में था लिए हुए दर्शन करने मौजूद रही। जैसे ही महाराज जी का काफिला शहर में प्रवेश किया वैसे ही श्रद्धालुओं ने जोरदार रंगीन आतिशबाजी करते हुए हर हर महादेव जय जय श्री राम ओम नमः शिवाय जयकारों के साथ पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। काफी संख्या में श्रद्धालु हुई महाराज श्री के काफिले के साथ जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे रात का समय होने के बाद भी श्रद्धालुओं में उत्साह देखे नहीं बन रहा था सड़कों के दोनों तरफ जहां देखो वहां श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी महाराज जी के पास से दर्शन लाभ लेकर श्रद्धालु भी मन ही मन खुश नजर आ रहे थे।

शहर के इन स्थानों पर किया गया महाराज जी का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत

सुप्रसिद्ध शिव पुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज जैसे ही गोपालपुर पहुंचे उनके आगमन के उपलक्ष में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोपालपुर तिराहा के पास पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया इसके साथ ही शीतल सिटी कॉलोनी के सामने, एवं सांची मार्ग पर कई स्थानों पर महाराज श्री का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया माता मंदिर चौराहा पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।।

इसके पश्चात महामाया चौक पर जोरदार आतिशबाजी चलाकर और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया रामलीला गेट के सामने श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं सनातन धर्म प्रेमियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जयकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा कर महाराज श्री का भव्य स्वागत किया एवं दर्शन लाभ लिए। भोपाल सागर तिराहा के पास प्रजापति समाज के पदाधिकारियों एवं हिंदू संगठनों के सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भोपाल सागर तिराहे पर हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए महाराज श्री की भव्य अगवानी की एवं पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही सागर मार्ग पर भी स्वागत किया गया केनरा बैंक के सामने एवं मुखर्जी नगर चौराहा पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई सड़क के दोनों तरफ जिधर देखो उधर महाराज श्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोड के दोनों किनारे खड़े हुए थे जैसे ही महाराज श्री का काफिला आया वैसे ही जोरदार आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया मुखर्जी नगर कॉलोनी में भी श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इसके पश्चात जैसे ही महाराज श्री विश्राम स्थल शगुन गार्डन पहुंचे वैसे ही वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी जयकारे लगाते हुए पहुंचे।


शिव महापुराण की कथा का वाचन आज दोपहर 2:00 बजे से होगा प्रारंभ

शहर के दशहरा मैदान पर श्री अमरनाथ सेवा समिति के तत्वाधान एवं शहर के सनातन धर्म प्रेमियों के सहयोग से आयोजित होने जा रही शिव महापुराण की कथा का वाचन पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज द्वारा निर्धारित समय 2:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा कथा स्थल पर संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं कथा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े स्तर पर पांडाल लगवाया गया है गर्मी का मौसम देखते हुए कूलर पंखे की व्यवस्था भी पंडाल स्थल पर है, शुद्ध पेयजल की व्यवस्थाएं भीपूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं शहर के सभी सनातन धर्म प्रेमियों ने श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर शिव महापुराण की कथा सुनने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811