सत्येंद्र जोशी
रायसेन। मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्यौहार रमजान आज से शुरू हो गया है। 3 अप्रैल रविवार को शाम 6:40 पर पहले रोजे की अफतारी होगी।
मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष सैयद फरहान अली एडवोकेट ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पवित्र रमजान त्यौहार 3 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। इसमें रायसेन मुस्लिम समाज के लोग भी पवित्र रमजान में 30 दिनों तक रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे। रमजान के चलते रायसेन की प्रत्येक मस्जिद में रात्रि के समय तराबिया पड़ी जाएंगी। पूरे 1 माह तक मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे। शहर काजी जहीरूद्दीन ने बताया कि पवित्र रमजान शुरू हो गया है। कल रविवार को शाम को 6:40 पर पहले रोजे की अफतारी होगी। सभी मुस्लिम समाज के लोग पवित्र रमजान में अल्लाह की इबादत करेंगे।