गैरतगंज रायसेन से संजय द्विवेदी
जिला शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई जब कक्षा आठवीं के छात्रों को कक्षा 5वी का पर्यावरण विषय का पेपर परीक्षा के समय दे दिया गया जिस से कक्षा आठ में पढ़ रहे विद्यार्थी पेपर को देख कर भौचक्के रह गए छात्र बोले कि यह पेपर तो कक्षा पांचवी पर्यावरण का है जिसकी शिकायत तुरंत केंद्र प्रभारीओ को छात्रों द्वारा दी गई जिस पर केंद्र प्रभारियों द्वारा गैरतगंज बीआरसी राकेश सोनी को इस बड़ी लापरवाही से शिक्षकों ने अबगत कराया।
बाइट-राकेश सोनी BRC
इस संबंध में राकेश सोनी बीआरसी गैरतगंज का कहना है कि – कक्षा पांचवी और कक्षा आठ का हिंदी विषय का पेपर था लेकिन किसी कारणवश या भूल से कक्षा आठवीं के पेपरों में हिंदी की जगह कक्षा 5 का पर्यावरण विषय का पेपर आ गया है इसकी जानकारी हमने विभागीय अधिकारियों को दे दी है।