70 दिन बाद पुनः लिया चार्ज
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
नगर परिषद सिलवानी में राजेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा शुक्रवार को सीएमओ का पदभार ग्रहण कर लिया गया। श्री शर्मा के पदभार ग्र्रहण करने कार्यालय आने पर कर्मचारियो ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया । बीते दो माह से अधिक समय से गैरतगंज निकाए में पदस्थ सीएमओ रितु मेहरा सिलवानी निकाए का भी अतिरिक्त प्रभार जिला प्रशासन के निर्देश पर संभाले हुई थी।
नगर परिषद में पदस्थ तत्कालीन सीएमओ राजेंद्र कुमार शर्मा जिन्हे कि जनवरी माह में नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो के द्वारा नप की ही दो महिला कर्मचारियो की कार्यप्रणाली से परेशान होकर कामबंद हड़ताल कर दिए जाने के फल स्वरुप गाज गिराते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सीएमओ को जिले के बेगमगंज निकाए में अस्थाई रुप से संलग्न कर दिया गया था। लेकिन अव पुन: श्री शर्मा को सिलवानी सीएमओ के पद पर पदस्थ किए जाने के आदेष बीते वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन जिला प्रशासन के द्वारा कर दिए गए ।
नगर परिषद सिलवानी में पदस्थ सीएमओ राजेंद्र कमार शर्मा को जिला प्रशासन के द्वारा जनवरी माह के दूसरे पखवाड़े में बेगमगंज नगर पालिका में प्रशासनिक दृष्टि के चलते संलग्न कर दिया गया था। आदेश के पालन में श्री शर्मा सिलवानी नगर परिषद से 20 जनवरी को रिलीव भी हो गए थे। लेकिन 70 दिन बाद जिला प्रषासन के आदेश पर श्री शर्मा ने सीएमओ का पदभार संभाल लिया।