– प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना
– शिवपुरी में केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में हुआ आयोजन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण बच्चों ने सुना। इस दौरान शुक्रवार को शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र सहित जिले के अन्य विद्यालयों में यह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छात्रों ने इस संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी मार्गदर्शन लिया। परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने की बात कही। इसके अलावा और भी कई बातें बताईं।
शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय आईटीबीप कैंपस में यहां पर बच्चों के लिए वीडियो हॉल में यह कार्यक्रम रखा गया। यहां पर बच्चों ने यह कार्यक्रम सुना। इसे अलावा शिवपुरी के उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य स्कलों में भी वीडियो लाइव के माध्यम से यह कार्यक्रम स्कूली छात्रों ने सुना।
परीक्षा पे चर्चा को लेकर छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से उन्हें काफी सीख मिली है। केंद्रीय विद्यालय के छात्र गर्वित खरे, रितिका जैन, श्रुर्ति पांडे सहित अन्य छात्रों ने इसे अच्छा अनुभव बताया और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो सीख दी है उसे जीवन में उतारेंगे।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी आईटीबीपी केंद्र के प्राचार्य एसके शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। आईटीबीपी कैंपस में इस आयोजन को लेकर बड़ी स्क्रीन लगाई गई। बच्चों ने उत्साह से पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना और उनका मार्गदर्शन लिया।