रायसेन ।कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में गठित जिला समिति जिसमें पुलिस अधीक्षक रायसेन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता भोपाल तथा सहायक आयुक्त आबकारी रायसेन की सदस्यता में रायसेन जिले के 20 मदिरा समूहों के अंतर्गत 66 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का वर्ष 2022-23 के लिये निष्पादन किया गया है।
जिले के 20 एकल मदिरा समूह में से 17 एकल मदिरा समूह का नवीनीकरण आवेदन के माध्यम से तथा 01 मदिरा समूह औबेदुल्लागंज का लॉटरी के माध्यम से तथा शेष 02 मदिरा समूह बेगमगंज एवं सुल्तानपुर का ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन किया गया ।
17 समूहों नवीनीकरण से 227,87,62,522/- तथा 01 समूह के लॉटरी से 23,58,98,485/- तथा 02 समूहों के ई-टेण्डर से 17, 71,55,730 /- इस प्रकार कुल 269 करोड़ 18 लाख आबकारी राजस्व वर्ष 2022 – 23 में शासन को प्राप्त होगा। जिले की 56 कम्पोजिट मदिरा दुकानों से शासन को 59 लाख रूपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है।
2021-22 के वार्षिक मूल्य 226 करोड़ 27 लाख रूपये है, जिसकी तुलना में वर्ष 2022 – 23 हेतु प्राप्त वार्षिक मूल्य 269 करोड़ 18 लाख राजस्व प्राप्त होगा, जो 19 प्रतिशत अधिक है।