– कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले को लेकर शिवपुरी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है और इस हमने की निंदा की है। शिवपुरी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए गुरुवार को शिवपुरी के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर यहां पर डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाने के दौरान आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रंजीता देशपांडे ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के घर पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने हमला किया। वहां पर सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए व घर पर हमला कर तोड़फोड़ की गई। यह हमला भाजपा की गुंडागर्दी को दिखाता है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी इस हमले का विरोध करती है और कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।