भोपाल।राज्य शासन द्वारा आवंटन वर्ष 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मुकेश कुमार जैन को भारतीय पुलिस सेवा के वेतन मेट्रिक्स – में महानिदेशक के वेतनमान में पदोन्नत करते हुए, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त विशेष पुलिस महानिदेशक/परिवहन आयुक्त, ग्वालियर म.प्र. पदोन्नत किया है।श्री जैन वर्तमान में परिवहन आयुक्त, म.प्र. ग्वालियर के पद पर पदस्थ है।
आदेश में कहा गया है कि अपनी नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से भापुसे (वेतन) नियम 2007 के नियम-11 के अंतर्गत तालिका के कालम 04 में दर्शित जो पद असंवर्गीय हैं, उस पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में ऊपर दर्शित नियमों की अनुसूची II क के अंतर्गत महानिदेशक के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया जाता है।