– पीजी कॉलेज में महाविद्यालय के एलुमनी छात्रों ने बताए अपने अनुभव
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी के शासकीय पीजी कॉलेज में महाविद्यालय के एलुमनी छात्रों के साथ युवा संवाद का कार्यक्रम रखा गया। इस आयोजित प्रोग्राम में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान दिया है उनको आमंत्रित किया गया और महाविद्यालय के छात्रों से उनको कैरियर सबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की युवा संवाद कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सभी एलुमनाई सदस्यों ने अपनी विधाओं के बारे में बतलाया।
इस कार्यक्रम में व्यापम सदस्य आलोक एम इंदौरिया, मशहूर लेखक एवं हंस पत्रिका और जनसत्ता अखबार से जुड़े प्रमोद भार्गव, उत्कृष्ट महाविद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, अंग्रेजी विषय के शिक्षक एवम अंग्रेजी व्याकरण के ज्ञाता उत्कृष्ट स्कूल में पदस्थ आर धाकड़, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एनके जैन, प्रसिद्ध फोटोग्राफर एवं फ़ोटो लैब के मालिक मनोज वाजपेयी, आरके गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार एवम कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष यूसी गुप्ता , जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर डीके शर्मा शामिल हुए। इस मौके पर आलोक एम इंदौरिया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए अपने रुचि के विषय को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि दो बार सरकारी सेवा में चयनित होने के बावजूद उन्होंने अन्य विधाओं को आजमाया और वर्तमान में वो व्यापम बोर्ड के सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहेद्ध
श्री प्रमोद भार्गव ने रोजगार के लिये विद्यार्थियों से अध्ययन के अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी अपनी पकड मजबूत करने के लिये कहा और लीक से हटकर अन्य विषयों पर भविष्य की संभावनाएं तलाशने पर ज़ोर दिया। विवेक श्रीवास्तव जी ने बच्चों को प्रशासनिक परीक्षाओं में चयनित होने के लिये बर्तमान समय से ही फोकस रहने को कहा जबकि आरआर धाकड़ जी ने महाविद्यालय को किसी भी प्रकार की परोक्ष या अपरोक्ष रूप से मदद करने का आश्वासन दिया। मनोज वाजपेयी जी ने बच्चों को अपने मातापिता की सेवा करने को प्रेरित किया। सभी माननीय अतिथियों को शॉल एवम श्री फल देकर सन्मान किया गया। प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार ने महाविद्यालय में हो रहे विकास एवंम चुनोतियों का जिक्र करते हुए कहा कि महाविद्यालय का विकास और सुचारू रूप से चल पाना सभी लोगों के मिले जुले प्रयासों से ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रस्तावित नाक के मूल्यांकन के लिए पूरा महाविद्यालय परिवार अपने विद्यार्थियों के सहयोग से महाविद्यालय को अच्छी से अच्छी ग्रेड दिलवाने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विषय की सहायक प्राध्यापक डॉ पल्लवी शर्मा गोयल द्वारा किया गया ।