पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल भी रहे साथ
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
लंबित मांगो के निराकरण की मांग को लेकर लगातार प्रशासन का ध्यान मांग पत्र के माध्यम से आकर्षित कराने के बाद भी निराकरण ना होने से परेशान आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आगंनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन के बेनर तले तहसील कार्यालय परिसर मेंअनिश्चित कालीन धरना आंदोलन प्रारंभ कर दिया हैै।
जबकि आंदोलन लगातार मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के साथ ही अब धीरे-धीरे सभी जिलों में पैर पसार चुका है अब देखना है कि शासन प्रशासन इन महिलाओं के सामने झुकता है इनकी मांगों को मांगता है या केवल आश्वासन के बाद ही यह धरना प्रदर्शन बंद होता है। इसी कड़ी में आज युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सिलबानी दौरे के द्वरान अल्प समय के लिए सिलवानी में हो रहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के धरना स्थल पर पहुचे एवं उन्होंने महिलाओं से चर्चा की व उनकी मांग पत्र को देखा साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को आड़ेहांथो लेते हुए भाजपा सरकार को घोटाले की सरकार करार दिया। उनके साथ सिलवानी विधान के पूर्व विधायक देवेन्द्र पटैल एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।