सुरेन्द्र जैन
रायपुर बिलासपुर हाइवे के सांकरा सिमगा सिक्स लाइन पर बुधवार की दोपहर एक ट्रक अचानक द बर्निंग ट्रक में तब्दील हो गया।
सिक्स लाइन पर तेज गति से जा रहे ट्रक में पीछे से लगी आग की भनक लगते ही चालक परिचालक ने किसी तरह ट्रक से उतरकर अपनी जान बचाई घटना पुलिस चौकी के सामने से गुजरे सिक्स लाइन की होने से तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुची ओर किसी आग बुझाई लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि ट्रक खाली था आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861