देवेश पाण्डेय सिलवानी
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम चंद्रपुरा में दो पक्षों में हुई मुठभेड़ के तहत राजू आदिवासी के घर आज राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम पहुंची और टीम ने पूरे परिवार की जंग जानकारी ली और बच्चों को पढ़ाने की समझाइश दी और महिलाओं ने एक दूसरे महिलाओं के दुख दर्द को समझा जो आयोग की प्रणाली है उसको पालन करते हुए सारी चर्चा की और इसके बाद सारी टीम चैनपुर टपरी पहुंची और हरि सिंह आदिवासी जिन का स्वर्गवास हो गया था उनके परिवार से भेंट की पूरी चर्चा की और उसके बाद वहां से टीम रवाना हुई। इनके साथ प्रशासनिक अमले में अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध एसडीओपी पीएम गोयल सभी प्रशासनिक अमला साथ में था।
अनुसूचित जनजाति ने भी दौरा किया
कांग्रेस अनुसूचित जनजाति से चंद्रा सरवटे महिला प्रभात आदिवासी कांग्रेश प्रदेश महामंत्री प्रकाश सिंह ठाकुर वीरेंद्र सिंह राज जिला अध्यक्ष साथ ही नीलमणि शाह नरसिंहपुर सागर रायसेन जिले के प्रभारी साथ में अभिषेक रघुवंशी आदि लोग चंद्रपुरा एवं चैनपुर चपरी पर पहुंचकर हरि सिंह दादा के घर सारे परिवार के साथ बैठकर दुख दर्द को जाना।