–खारुन नदी के मुर्रा एनीकट को पार करते नदी में बहे
-घँटों बाद भी नहीं मिले शव खोजबीन जारी
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही से मुर्रा एनीकट ने एक बार फिर शिक्षक सहित तीन ग्रामीण की जिन्दगी लील ली है घँटों बाद भी तीनो के शव नहीं मिले है खोजबीन जारी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़े नाओँ बजे के आसपास की यह घटना है शिक्षक लखन लाल बंजारे 58 वर्ष उनका नाती हरजीत भारती उम्र 15 ओर बड़े भाई का लड़का शेखर बंजारे उम्र 28 साल तीनो मुर्रा एनीकट के ऊपर से जा रहे थे तभी एनीकट के ऊपर से जा रहे पानी के तेज बहाव में वह बह गए घटना के बाद से ही ग्रामीण उन्हें खोजने में लगे रहे लेकिन घँटों बाद भी पानी मे तीनो नहीं मिले दोपहर बाद पुनः गोताखोर खोजबीन शुरू करेंगे
गांव में मातम
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर एक शिक्षक सहित तीन ग्रामीणो के खारुन एनीकट में बहने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई गांव में मातम छा गया है लापता में शिक्ष लखन लाल बंजारे 58 हरजीत भारती15 ओर शेखर बंजारे 28 सामिल है।
घटना के लिए सिंचाई विभाग जिम्मेदार
जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कहा कि इन मौतों का जिम्मेदार सिंचाई विभाग है ग्राम मुर्रा एनीकट सिचाई विभाग के लापहरवाही के कारण लगातार घटनाओ के लिए प्रसिद्ध हो रहा है पूर्व में भी इसी एनीकट पर कई ग्रामीण जान गंवा चुके हैं … अधिकारी कर्मचारीयो पर जिला पंचायत सदस्य ने कार्यवाही की मांग की है और शासन प्रशासन से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा की मांग है
एनीकट के गेटों की नहीं होती मरम्मत
दरअसल इस एनीकट में 14 गेट हैं सूत्रों के अनुसार वर्षों से उनका रखरखाव नही हुआ इस कारण गेट खुलते नहीं हैं ओर एनीकट के ऊपर से पानी बहता रहता है जबकि ईंसी एनीकट के ऊपर से ग्रामीण आवागमन भी करते हैं