Let’s travel together.

राजघाट बांध का शीघ्र हो लोकार्पण:सांसद डॉ केपी यादव

0 466

- Advertisement -

-लोकसभा के दौरान शून्यकाल में रखी मांग

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

गुना -शिवपुरी-अशोक नगर सांसद डॉ केपी यादव ने बजट सत्र के द्वितीय चरण में आज लोकसभा के शून्यकाल में मांग रखते हुए कहा कि,राजघाट बाँध मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित inter state बाँध है।इस बाँध की आधारशिला मेरे जन्म से भी पहले, सन 1971 में रखी थी और इसका निर्माण 1975 में प्रारम्भ होकर 2006 में पूरा किया गया और इसका परिचालन विधिवत रूप से संचालित हो रहा है ।यह बाँध उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित बेेतवा नदी पर 375 करोड़ की लागत से बनाया गया है और इसकी ऊंचाई 43.9 meter है। इस बाँध का catchment area 17,000 sq kms और उत्तर एवं मध्य प्रदेश के 90000 एकड़ क्षेत्र की सिंचाई हो रही हैं।वर्तमान में इस बाँध से lift irrigation project के साथ भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने की परियोजनाएं भी स्वीकृत हुई है जिससे मेरे लोक सभा के दो जिले गुना एवं अशोकनगर के वासियों को पीने का पानी मिलेगा।तीन नहर इस बांध से पानी वितरित करते है जिसमें से दो उत्तर प्रदेश को और एक मध्य प्रदेश को पानी की आपूर्ति करते है। इस बांध से 15 मेगावाट का बिजली उत्पादन भी होता है।

परंतु यह राजघाट बाँध का आज तक लोकार्पण नहीं हुआ है और इसके समीप ग्रेनाइट और पत्थर की खदानों को भी स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमे blast technology का प्रयोग होता है और उसके निरंतर प्रयोग से बांध को क्षति होती है ।

अप्रैल 2015 में Betwa River Board द्वारा निर्णय लिया गया था की इसका लोकार्पण तत्काल होगा लेकिन राजघाट बाँध को बनकर 16 साल हो गए पर अभी तक लोकार्पण का कार्य नहीं हो पाया।

मेरा सरकार से विनम्र निवेदन है की इस परियोजना को जल्द से जल्द लोकार्पण किया जाए और इस परियोजना का लाभ बुंदेलखंड की जनता को मिलेगा जिनकी मांग है की इस बांध का नाम वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई परियोजना रखी जाए क्योंकि ये एक राष्ट्रीय धरोहर है और इसके विकास और निरंतर रख रखाव से प्रदेश के हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा और यह बांध पर्यटन नगरी चंदेरी के निकट स्थित है इसलिए पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सर्जित होंगे और मेरे लोक सभा गुना की प्रगति को बल मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 दिसंबर 2023     |     भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न,सांची  से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर डॉ प्रभु राम चौधरी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत     |     कोडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत     |     कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न , नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गढ़ा नया कीर्तिमान     |     भाजपा की जीत और 2024 का आम चुनाव: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में छिपा लोकसभा चुनाव का नरेटिव-अजय बोकिल     |     पति की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका     |     चार दोस्त घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे,तालाब मे मिली लाशे     |     तालाब में चार मासूम जिंदगियों की मौत का जिम्मेदार कौन     |     लाडली बहना के प्यारे शिवराज या कोई और, कयासों का दौर शुरू, कौन बनेगा मप्र का अगला मुख्यमंत्री     |     रायसेन के जिला अस्पताल,दीवानगंज अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811