दमोह से डॉ अनिल जैन
गुरुवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दमोह में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार जिसका शीर्षक ‘‘रोल ऑफ आई.सी.टी. इन हायरएजुकेषन इमर्जिंग इषुस एण्ड चैलेन्जेस‘‘ था का आयोजन किया गया जिसमें देष के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने पंजीयन लिये। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में
संस्था के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ.के.पी.अहिरवार, अध्यक्षता एकलव्य विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ0पवन जैन ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अवकाष जाधव, प्राध्यापक सेन्ट जेवियर कॉलेज मुम्बई, डॉ.अनुज हुण्डेत प्राध्यापक आई.ई.एच.ई. भोपाल एवं डॉ.जे.एस.ठाकुर प्राध्यापक मेनिट भोपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आलोक जैन, आयोजक सचिव डॉ.रमेश प्रसाद अहरवाल रहे एवं संचालन डॉ. रष्मि जेता आई.क्यू.एस.सी. को-आर्डिनेटर,
डॉ.एन.आर.सुमन उप को-आर्डिनेटर आई.क्यू.ए.सी., डॉ.पी.के.बिदौल्या , डॉ.पी.के.जैन, एवं महाविद्यालय समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में तकनीकि सत्र में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा शोघ पत्र प्रस्तुत किये गये। डॉ.रमेश प्रसाद अहिरवार ने सेमीनार की रूप रेखा प्रस्तुत की एवं डॉ. आलोक जैन ने आभार व्यक्त किया।