– बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
– 14वें समाधि दिवस पर हुआ आयोजन
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की प्रधान परिवार द्वारा मुनि प्रयाग सागर जी महाराज के 14वें समाधि दिवस पर विशाल भंडारा जिला अस्पताल के सामने आयोजित किया गया। श्री प्रयाग सागर महाराज बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति के साथ जैन मुनि महाराज की सेवा में तत्पर रहते थे। आपने अपने अंतिम वर्ष में मुनि दीक्षा धारण की और आपकी समाधि बेंगलुरु शहर में हुई। जिला चिकित्सालय के बाहर इस भंडारे का आयोजन डॉ दिलीप जैन, डॉ उमा जैन एवं प्रधान परिवार द्वारा किया गया। इस भंडारे के प्रसादी वितरण में जिले के सामाजिक संस्थाओं जैसे वात्सल्य समूह, जैन मिलन, पुलक चेतना मंच का भी सहयोग रहा। जिला चिकित्सालय में आए मरीजों के परिजनों राहगीरों और अन्य आसपास के लोगों ने यहां पर प्रसाद ग्रहण किया।

खास बात यह है कि पिछले कई वर्षों से यह सेवा क्रम जारी है। इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय के बाहर संचालित रहा। इस प्रसादी वितरण में डॉ दिलीप जैन, पवन जैन, विनोद जैन, समाज सेवी पवन जैन, मनोज जैन ,मुकेश जैन, मनीष जैन, संजीव जैन, दिनेश जैन, नितिन जैन, मनोज प्रधान, अभिषेक जैन, लवी जैन वात्सल्य समूह एवं जैन मिलन के सदस्यों का योगदान रहा।