मुख्यमंत्री ने की वादा खिलाफी, दिव्यांगजनों ने जिला कलेक्ट्रेट में एडीएम को दिया सीएम के नाम स्मरण पत्र
– सरकार को लाचारों पर नहीं आ रहा तरस,परेशानी का सामना कर रहे दिव्यांग
विनीत माहेश्वरी रायसेन
रायसेन। रायसेन के सांची मार्ग पर स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एडीएम अभिषेक दुबे को दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा मध्यप्रदेश के दिव्यांगजन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वादाखिलाफी किए जाने पर स्मरण पत्र दिया। इस स्मरण पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को याद दिलाने की दिव्यांगजनों ने कोशिश की है कि उन्होंने दिव्यांग जन की महापंचायत बुलाए जाने की रीवा में घोषण की थी,लेकिन तय समय गुजर जाने के बावजूद आज दिनांक तक दिव्यांगजनों की महापंचायत नहीं बुलाई है,जिससे दिव्यांगजन अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है।

दिव्यांग सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र गौर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आश्वासन दिया था की मांगों को पूरा किया जाएगा,लेकिन आज दिनांक तक पूरी नहंी हुई है और दिव्यांगजन को दिए जाने वाले सरकारी कोटे में जमकर फर्जीबाड़ा किया गया है,जिससे सरकारी नौकरी से जरूरतमंद दिव्यांग जन वंचित रह गए है। वहीं बताया गया कि दिव्यांगजन की महापंचायत जल्द से जल्द बुलाए जाने की मांग को लेकर स्मरण पत्र दिया गया है।

दिव्यांग जीतेन्द्र चौहान ने बताया कि लड़ली बहना को 1 हजार रूपए दिए जा रहे है,लेकिन दिव्यांग जो की लाचार है उसे केवल 600 रूपए दिए जा रहे है। वर्तमान में दिव्यांग बेरोजगार है और उन्हे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री दिव्यांग जन की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं दिव्यांग जनों की सुविधाओं को लेकर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,यहां कलेक्ट्रेट आए तो यहां भी फस्र्ट फ्लोर तक जाने में परेशानी हुई,व्हील चेयर तक नहीं है।

रायसेन जिले में है 28 हजार दिव्यांग-
प्रदेश में देखा जाए तो 27 लाख दिव्यांग है ओर रायसेन जिले में 28 हजार दिव्यांग है जो 16 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार सरकार से मांग करते आ रहे है,लेकिन इस तरफ सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है,जिससे दिव्यांगजन परेशान है।