शिक्षावृती के नाम पर रिश्वत लेने वाले आदिम जाति कल्याण विभाग के बाबू और जिला संयोजक को लोकायुक्त ने पकड़ा
– बाबू रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ एक बाबू और जिला संयोजक को शिक्षावृती के नाम पर छात्रावास अधीक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को एक शिकायत के बाद शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्रवाई करते हुए यहां पर बाबू अवधेश शर्मा और जिला संयोजक आरएस परिहार को पकड़ा है। बाबू अवधेश शर्मा को रंगे हाथों पैसा लेते हुए पकड़ा गया है। जिले के पोहरी के छात्रावास अधीक्षक हेमराज सहरिया ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उनके छात्रावास में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शिक्षावृती आती है। 1380 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से यह शिक्षावृती दी जानी थी।
करीब 4 लाख का भुगतान छात्रावास अधीक्षक को होना था लेकिन 20% कमीशन मांगा जा रहा था। इस तरह से एक लाख रुपए की मांग बाबू अवधेश शर्मा के द्वारा जिला संयोजक आरएस परिहार के नाम से की जा रही थी। लोकायुक्त में शिकायत होने के बाद मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने यहां छापामार कार्रवाई की और बाबू अवधेश शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसी दौरान कार्यालय में बैठे जिला संयोजक आरएस परिहार को भी रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
लोकायुक्त निरीक्षक ब्रजमोहन नरवरिया ने बताया कि बाबू अवधेश शर्मा और जिला संयोजक आरएस परिहार को उक्त मामले में आरोपी बनाया गया और गिरफ्तारी की गई है हेमराज सहरिया की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।