शिवपुरी।तेंदुए की सक्रियता ने स्थानीय लोगों को भ्यादोहित कर दिया है। सुरवाया थाना क्षेत्र के फोरलेन अमोला घाटी में, यह तेंदुआ हाल ही में बेखौफ गाय का शिकार करते देखा गया है। खबर पर वन विभाग सक्रिय हो गया है।
इस वीडियो को सुरवाया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर शकील खान ने रिकॉर्ड किया, जो रात को दौरा कर रहे थे। उन्होंने इस प्रकोपी तेंदुआ को गाय का शिकार करते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसे फिर विस्तृत रूप से साझा किया गया।
तेंदुआ पहले भी अमोला घाटी क्षेत्र में देखा जा चुका है। ऐसी स्थितियाँ आबादी और वन्याई के एक संघर्ष के चिह्न स्वरूप हैं।वन अधिकारिकों ने जमीनी स्तर पर प्राप्त बातचीत में सूचना प्राप्त की है कि तेंदुए की मौजूदगी से स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों को चिंता हो रही है ।