Let’s travel together.

पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज टीम का एलान 140 किलो के धाकड़ गेंदबाज की वापसी

35

 वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम ने दो नए बल्लेबाज को शामिल किया है। वहीं, सबसे वजनदार खिलाड़ी स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल की लंबे समय बाद वापसी हुई है। कैरेबियाई टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट के कंधों पर होगी।

टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को जगह मिली है। किर्क ने बांग्लादेश-ए के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, वेस्टइंडीज ने एलिक अथानाज को शामिल किया है। दोनों ही खिलाड़ियों के पास टेस्ट डेब्यू करने का मौका है।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।

कौन हैं रहकीम कॉर्नवाल ?

रहकीम कॉर्नवाल को अगर भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो ये उनका 2 साल पहला टेस्ट मैच होगा। आखिरी बार उन्होंने 2021 नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। रहकीम ने 9 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं। एक समय उनका वजन 140 किलो था। वह दुनिया के सबसे वजनदार क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन, टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |     कांग्रेस के पदाधिकारीयो की सूची पर भाजपा ने कसा तंज लगाया गंभीर आरोप     |     जीएसटी की टीम ने फिर पकड़े अवैध रूप से लोहा ले जा रहे दो ट्रक     |     मिलाप स्व.एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मांढर की टीम बनी विजेता     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811