Let’s travel together.

गुरु तो गुरु ही होते है- कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह

0 477

टीएलएम शिक्षण सामग्री निर्माण प्रतियोगिता मे रहा शिवपुरी विकासखंड का रहा दबदबा

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी में जिला स्तरीय टीएलएम शिक्षण सामग्री सह मेला का आयोजन डाइट परिसर शिवपुरी मे हुआ। कार्यक्रम का शुभआरंभ शिक्षाविद्ध मधूसूधन चौबे द्वारा किया गया। डाइट प्राचार्य अशोक श्रीवस्ताव के मार्ग दर्शन मे आयोजित सह मेला मे शिवपुरी जिले के 72 शिक्षकों ने अपनी अपनी संस्थाओ के साथ विकास खंड का प्रतिनिधित्व किया ए जिसमे हर विकास खंड से हिन्दी , विज्ञान, गणित समूह मे विकास खंड स्तर से प्रथम द्वितीय ए तृतीय स्थान पर रहे शिक्षकों ने भाग लिया।
मेला मे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा सभी टीएलएम का आवलोकन किया एवं प्रथम द्वितीय ए तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले शिक्षकों को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया ए जिसमे शिवपुरी विकास खंड का प्रत्येक विषय मे दवदबा रहा। जिले के सभी विकास खंडों से टीएलएम शिक्षण सामग्री निर्माण कबाड़ से जुगाड़, शून्य निवेश नवाचार की थीम पर प्रदर्शन किया गया जिसमे डाइट द्वारा निर्धारित चयन समिति द्वारा प्रत्येक मे विषय मे प्रथम ए द्वितीयए तृतीय प्रादर्श को चुना।
विज्ञान विषय मे अर्चना कौशल शा मावि गोपालपुर विकास खंड शिवपुरी प्रथम ए विजय कुमार कबीर विकास खंड पिछोर द्वितीय ए वंदना गुप्ता विकास खंड शिवपुरी तृतीय रहे ए साथ ही गणित विषय मे मंगला गुप्ता शा मावि सिंह निबास शिवपुरी द्ध प्रथम ए सुरेन्द्र लाक्षाकार ;करेरा द्ध द्वितीयए संजय भार्गव शा मावि सुरवाया ए इमरान खान शा मावि ख्यावदाकला ;शिवपुरी द्ध तृतीय रहे । हिन्दी विषय में प्रियंका मदान शा मावि कपराना ;शिवपुरी द्ध प्रथम ए रोहिला आसिफ खान ;पिछोर द्ध द्वितीयए सरिता जैन ;कोलारस द्ध तृतीय रहेए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागीयों की प्रशंसा की एवं सभी शिक्षकों को शानदार टी एल एम बनाने हेतु बधाई दी । शिवाँगी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर द्वारा सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया एवं इन टी एल एम का प्रयोग संस्था के बच्चों को सहज एवं सरल बनाने मे करें ए कार्यक्रम को प्रमोद भार्गव साहित्यकार द्वारा भी संबोधित किया एवं नवाचार के संबंध मे विभिन्न विंदुओ जैसे कि विभिन्न वैज्ञानिकों की जीवनी का उल्लेख किया एवं कहा कि अपने साहित्य का जरूर करे अध्ययन करे क्योंकि साहित्य ही समाज का दर्पण होता है ओर बह आपको गोरान्वित करेगा ए चयनित प्रतिभागी दिनांक 22ण्03ण्2022 को ग्वालियर मे आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ए कार्यक्रम के सफल आयोजन मे डाइट के स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहाए कार्यक्रम मे प्रदीप लाक्षाकार एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे । बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर द्वारा विकास खंड के 6 शिक्षकों द्वारा प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सभी शिक्षकों एवं संस्था प्रभारीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया । उन सभी को बहुत बहुत बधाई जिनके द्वारा शिवपुरी विकासखंड का नाम जिला पटल पर अंकित किया ए विश्वास है कि सम्भागीय स्तर पर भी यही प्रतिभा अंकित करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811