Let’s travel together.

नगर परिषद सांची ने किया कचरों को लेकर प्लांट तैयार

0 128

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर स्वच्छता को लेकर नगर परिषद ने कमर कस ली है तथा नगर से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित वीरान गांव दरगुआं को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एम आर एफ सेंटर तैयार कर प्लांट निर्मित किए गए हैं इस प्लांट में कचरों को अलग अलग श्रेणी में करने व खाद तैयार करने की जुगत भिड़ा दी गई है जिससे नगर तो साफ होगा ही साथ ही में खाद तैयार की जा सकेगी ।


जानकारी के अनुसार नगर परिषद सांची ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायद शुरू कर दी है इस कवायद के तहत नगर से गीला व सूखा कचरा तथा पोलिथिन कांच प्लास्टिक सहित नगर में जगह जगह सड़कों पर डाली जाने वाली मिट्टी पत्थर तुकडे मलवा रोडे आदि इकट्ठा कर व्यवस्था जुटाई गई है ।इन सबके लिए नगर परिषद द्वारा सांची से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित वीरान गांव दरगुआं को एम आर एफ सेंटर के रूप में विकसित किया गया है इस सेंटर पर कचरा पहुंचाने के लिए चचेरे मार्ग से इस सेंटर को जोड़ने सड़क निर्माण भी विचाराधीन है इस सेंटर पर लाकर गीले सूखे कचरे की कैटेगरी अलग अलग कर प्लांट में कागज़ पन्नी प्लास्टिक कांच सभी को अलग अलग श्रेणी में किया जाएगा तथा इन सबके भंडारण होने पर इसे विक्रय किया जाएगा अथवा किसी एनजीओ के माध्यम से कचरों की श्रेणी से आय भी अर्जित की जा सकेगी ।इसी दूसरी श्रेणी में एफ एस टी पी प्लांट के अंतर्गत नगर में सेफ्टिक टैंकों की सफाई कर सफाई टैंक के माध्यम से इस प्लांट में लाकर मल व पानी को अलग अलग श्रेणी में कर खाद तैयार की जायेगी तथा इसको गार्डेनिंग में उपयोग में लाया जा सकेगा इसकी तीसरी श्रेणी के अंतर्गत नगर में जगह जगह सड़कों गलियों मुहल्लो में बिखरे पड़े पत्थर ईंट तुकडे मिट्टी मुरम तथा नगर में निर्मित होने वाले नवीन भवन तथा पुराने भवनों से विध्वंस निर्माण सामग्री को लाकर अलग अलग रखने की योजना बनाई गई है जब कभी नगर में आवश्यकता पड़ने पर इसी मटेरियल को उपयोग में लाया जा सकेगा जिससे मटेरियल की खरीद फरोख्त की राशि बचाईं जा सके चौथी श्रेणी के तहत् गीले कचरे को प्लांट में अलग थलग कर खाद तैयार किए जाने की योजना बनाई गई है । इस प्रकार नगर में गीले सूखे कचरे के साथ नगर में फेरी गंदगी को दूर कर प्लांट में खाद तथा कचरों की श्रेणी से आय अर्जित करने की भी नप ने जुगत भिड़ा दी है तथा नगर को स्वच्छता की श्रेणी में लाकर खड़ा करने हेतु प्रयास रत है ।

इस मामले में इनका कहना है –

हम नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जो भी जरूरी प्रयास है कर रहे हैं तथा करते रहेंगे हम गीले सूखे कचरों की अलग अलग श्रेणी बना कर आय अर्जित करने का जरिया बनायेंगे तथा नगर को सुंदर बनाने गार्डन बनाकर खाद का उपयोग कर नगर को सुंदर बनाने कृतसंकल्पित है ।

-अचल शिवहरे उपयंत्री नप सांची ।

हम पूरी तरह प्रयास कर रहे हैं कि इस ऐतिहासिक स्थल को इसके अनुरूप ढालने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं हम नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ेंगे ।आरडी शर्मा सीएमओ नगर पंचायत सांची ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव हुए सम्पन्न,दिनेश ववेले 267मतो से घोषित     |     पुरानी परिपाटी पर लौटी सीहोर भाजपा!     |     एंजल म्यूज़िकल ग्रुप व देव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सदाबहार गीतों की शाम कार्यक्रम संपन्न     |     सीहोर कांग्रेस की पास की नजर कमजोर?,एमपी टुडे ने जानी जनता की राय     |     किसान महिलाओं को कराया गया एक्स्पोज़र विजिट     |     कर्क रेखा के पास बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरने से हुआ घायल     |     समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का सबसे बड़ा जरिया है शिक्षा- सौरभ मिश्रा     |     बेगमगंज न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को दी विदाई      |     मध्यप्रदेश की नई आबकारी नीति वर्ष 2025-26 जारी     |     हितग्राही को हुई हानि की भरपाई, एएनएम की सैलरी से होगी बसूली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811