गोहरगंज/रायसेन। थाना गोहरगंज में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी त्यौहार होली,धुलेंडी
सबे रात आदि आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण तरीके से बनाए जाने की चर्चा की गई । बैठक का आयोजन थाना परिसर गोहरगंज में किया गया था जिसमें कस्बा गोहरगंज के गणमान्य नागरिक तहसीलदार श्री मरावी जी तथा थाना प्रभारी गोहरगंजआरके चौधरी उपस्थित रहे ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861