Let’s travel together.

प्रेमिका से मिलने आए चोरों ने पैसे खत्म हुए तो की चोरी, अब पुलिस ने दबोचे

0 87

 

– सीसीटीवी से मिला सुराग, पुलिस की गिरफ्त में चोर, चोरी गई बाइकें भी इनसे बरामद

– ग्वालियर से शिवुपरी आए थे प्रेमिका से मिलने बाइक खराब हुई तो पैसों के लिए की चोरी

रंजीत गुप्ता शिवपुरी
ग्वालियर से शिवपुरी अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक की जब बाइक खराब हो गई तो उसने पैसों के लिए अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पुराने बस स्टैंड के पास स्थित बैकरी (माहेश्वरी स्टोर्स) के ताले चटकाकर चोरी कर ली। दुकान में जो पैसे मिले, वह तीनों ने आपस में बराबर बांट लिए। पुलिस ने इन चोरों को सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर ग्वालियर से पकड़ लिया। बीते 14 जून की रात शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित माहेश्वरी स्टोर्स से चोर करीब 5 हजार रुपए नकदी व दो किलो काजू सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए। एसडीओपी अजय भार्गव व टीआई कोतवाली अमित भदौरिया ने मौका मुआयना किया। इसके बाद उनि दीपक पलिया के नेतृत्व में चोरों की पतारशी के लिए टीम बनाई गई। कोतवाली टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि शहर में चोरी करने वाले दो चोरों को ग्वालियर से पकड़ लिया है। इनके पास से चोरी की पांच बाइक भी मिली हैं। जल्द तीसरे चोर को भी गिरफ्तार किया जाएगा। अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

सीसीटीवी से मिला सुराग-

पुलिस ने जब घटनास्थल के पास मौजूद राज पैलेस होटल व माधव चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो तीन युवक संदिग्ध दिखाई दिए। इसके बाद उस समय की मोबाइल कॉल डिटेल निकालकर सभी नंबरों को सर्च किया तो पुलिस को सुराग मिल गया तथा पुलिस ने ग्वालियर जाकर दो शातिर चोर राहुल जाटव (18) व एक नाबालिग को पकड़ लिया। जबकि तीसरा चोर विकास जाटव (18) अभी फरार है। चोरी करने वाले तीनों युवक ग्वालियर के गिरवाई नाका पर रहते हैं। पुलिस ने पकड़े गए दो चोरों के पास से शिवपुरी शहर व आसपास के क्षेत्रों से चुराई गईं 5 बाइक भी बरामद की हैं।

नाबालिग चोर है, वह काफी शातिर है-

पुलिस पूछताछ में पता चला कि विकास अपने दोनों साथी राहुल व एक नाबालिग के साथ बाइक से शिवपुरी में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। यहां तीनों ने पुराने बस स्टैंड पर मौजूद एक होटल में खाना खाया। उसके बाद विकास की बाइक खराब हो गई। चूंकि इन तीनों के पास पैसे नहीं थे, इसलिए जो नाबालिग चोर है, वह काफी शातिर है, उसने बोला कि वह पैसे की व्यवस्था कर लेगा। फिर तीनों ने रात के अंधेरे में माहेश्वरी स्टोर्स को निशाना बनाया तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811