– सांसद ने कोलारस विधानसभा के रिजोदा,मोहरा व लेवा में टँकी निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 तक प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का संकल्प लिया है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र तथा प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने में दिन-रात जुटी हुई है. उसी तारतम्य में आज कोलारस विधानसभा के रिजोदा, मोहरा व लेवा गांव में उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया जा रहा है। उक्त विचार सांसद डॉक्टर केपी यादव ने कोलारस विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर कहीं. सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया कि मड़ीखेड़ा समूह की जल प्रदाय योजना की अनुमानित लागत लगभग 1096 करोड़ है।
योजना में शिवपुरी जिले के कुल 842 गांव सम्मिलित किए जा रहे हैं. जिसमें कि कोलारस विकासखंड में 220 गांव को सम्मिलित किया गया है.इस योजना में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से जल प्रदाय किया जाएगा और योजना की प्रति व्यक्ति लागत राशि 12420 रुपए है। इस दौरान सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि कोरोना काल में जितनी भी ट्रेनों के स्टॉपेज कोलारस में बंद किए गए हैं वह सभी स्टॉपेज पुन: शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं दिन-रात क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास कर रहा हूँ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम रिजोला मोहरा व लेवा में भूमि पूजन के पश्चात वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर लुकवासा मंडल के अध्यक्ष बृजेंद्र रघुवंशी,कोलारस मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़,खरई मंडल अध्यक्ष कुबेर धाकड़,कोलारस मंडल महामंत्री राम सडैया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा,सांसद प्रतिनिधि अवतार सिंह यादव, अनिल रघुवंशी को कुकरेठा सहित भारतीय जनता पार्टी के लुकवासा,कोलारस व खरई मंडल के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।