एक करोड़ की राशि से निर्मित शासकीय कन्या शाला भवन का विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया लोकार्पण
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी में पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने सिलवानी में “शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी के नवीन भवन” का लोकार्पण किया साथ ही सिविल अस्पताल सिलवानी में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होकर कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने हेतु प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करन से पहले विधायक द्वारा कन्या पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है। सीएम राईज स्कूल बेहतर शिक्षा की एक कड़ी है। बालक बालिकाओं को बेहतर शिक्षा दिए जाने का कार्य किया जा रहा है।
रिक्त पदो पर विषय विषेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। ये कंधा मिला कर काम किया गया है।
विधायक श्री सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में शुद्व पेयजल पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। बल्कि गावों के प्रत्येकघर मे बिजली पहुचें, इस पर कार्य योजना बना कर कार्य किया जा रहा है। तहसील में सड़को का निर्माण कराया गया है।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर तरवर सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला भाजपा ,मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी,संतोष जैन, सलीम काजी,
एडवोकेट, पटेल लक्ष्मी नारायण रघुवंषी, विष्णु रावत, श्याम साहू एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे