बिलासपुर। जिले में एक बार फिर धीरे धीरे कोरोना मरीज की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार को 19 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की गई है। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब सावधानी बरतनी जरूरी हो गई है।
कोरोना महामारी के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए ही स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी है। क्योंकि जिलेवासी अभी भी लापरवाही करना नहीं छोड़ रहे है। जबकि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि अब फिर से समय आ गया है कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करे, लेकिन बाजार में भीड़ कम नहीं हो रही है और लोग मास्क लगाते हुए भी नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में इस स्थिति को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। क्योंकि अब रोजाना में मरीज की संख्या बढ़ते ही जा रही है।
यात्रा करने वाले ही ज्यादा संक्रमित
अभी भी यात्रा करने वाले ही ज्यादा संक्रमण में आ रहे है। लंबी दूरी की यात्रा कर लौट रहे कि जांच में हर दिन कोई न कोई संक्रमित मिल रहा है। ऐसे मैं बाहर से आने वालों को हर हाल में कोरोना जांच के निर्देश दिए गए है।
ग्रामीण क्षेत्र से भी आने लगे मामले
ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोरोना के मामले आने चालू हो गए है। दो सप्ताह से इन क्षेत्रों में मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में पूरा फोकस किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.