इंदौर के ख्यात शायर राहत इंदौरी का एक शेर तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहत इंदौरी का कोरोना से 2019 में निधन हो गया था। दरअसल, 2002 के नरोड़ा गाम नरसंहार मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद लोग इस शेर के जरिए अपनी बात कह रहे हैं।
अहमदाबाद में गुरुवार को विशेष अदालत ने वर्ष 2002 के नरोड़ा गाम नरसंहार मामले में फैसला सुनाते हुए सभी 11 अभियुक्तों को बरी कर दिया था। इन अभियुक्तों में एक की मौत हो चुकी है। बरी किए गए अभियुक्तों में बीजेपी नेता माया कोडनानी और बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी भी शामिल हैं। वर्ष 2002 के हिंदू मुस्लिम दंगों में कई लोगों की जान गई थी और कई लोगों को जिंदा जला दिया गया था। मामले में कुल 86 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। साल 2002 से 2023 के बीच 18 अभियुक्तों की मौत हो गई।
विशेष अदालत के इस निर्णय के बाद इंटरनेट मीडिया पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दिन ओवैसी सहित कई लोगों ने राहत इंदौरी के एक शेर के जरिये विरोध दर्ज कराया। कई लोग उसका वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।
राहत इंदौर का वह शेर जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है-
जिधर से गुजरो धुआं बिछा दो, जहां भी पहुंचो धमाल कर दो,
तुम्हें सियासत से हक दिया है,
हरी जमीनों को लाल कर दो,
अपील भी तुम, दलील भी तुम, गवाह भी तुम, वकील भी तुम,
जिसे भी चाहो हराम कह दो,
जिसे भी चाहो हलाल कर दो
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.