Let’s travel together.

अंडरब्रिज के अभाव में फिर खून से लथपथ हुई सिक्स लाइन,मुरेठी की महिला सरपंच की मौत

0 267

उपसरपंच ने कहा एनएचएआई है मौत का असली जिम्मेदार दर्ज हो हत्या का मामला
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सांकरा निको व सिलतरा सोनू मोनू चोक में अंडरब्रिज के अभाव में आज फिर सिक्स लाइन खून से लथपथ हो गई पैदल सिक्स लाइन पार करते एक कार की जोरदार टक्कर से मुरेठी ग्राम पंचायत की महिला सरपंच श्रीमती शांतिबाई तुरकाने की दर्दनाक मौत हो गई उपसरपंच ने आये दिन हो रही इन मौतों के लिए सीधे तौर पर एनएचएआई को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक समीपी ग्राम मुरेठी की सरपंच श्रीमती शांतिबाई तुरकाने पति श्यामलाल तुरकाने रायपुर के महादेव घांट में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने घर से अपने पति के साथ वाइक से निकली थी चूंकि सिलतरा सोनू मोनू चोक में अंडरब्रिज नहीं है इसलिए वाइक को एक दुकान में खड़ा कर पति के साथ वह पैदल सिक्स लाइन पार कर रही थी ताकि रायपुर की ओर जाने वाली सवारी गाड़ी टेक्सी पकड़ सकें सिक्स लाइन की प्रथम थ्री लाइन को ही पार करते समय रायपुर की तरफ से आ रही एक तीव्र रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी पति श्यामलाल पीछे थोड़ी दूर होने के कारण बच गए जैंसे ही कार ने टक्कर मारी आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई उसी कार से सरपंच को तत्काल धरसीवा हॉस्पिटिल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला सरपंच शांतिबाई को मृत घोषित कर दिया ।


गांव में छाया मातम
मिलनसार व्यक्तित्व की धनी मृदुभाषी सरपंच श्रीमती शांतिबाई तुरकाने की हादसे में मौत की खबर से ग्रामीण स्तब्ध रह गए मुरेठी गांव में मातम छा गया बड़ी संख्या में ग्रामीण चीरघर पहुचे जहां पोस्ट मार्डम चल रहा था
उपसरपंच बोले मौत की जिम्मेदार एनएचएआई
ग्राम पंचायत मुरेठी के उप सरपंच नन्दलाल यदु ने सरपंच श्रीमती शांतिबाई की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरपंच सहित अब तक जितनी भी मौतें सिक्स लाइन बनने के बाद हुई हैं उन सभी मौतों की जिम्मेदार एनएचएआई है ग्रामीणो ने निर्माण के समय ही मांग की थी कि बड़ी संख्या में ग्रामीण ओर मुरेठी के स्कूली बच्चे सिलतरा पढने आते हैं सड़क पार करते हैं अंडरब्रिज का निर्माण जरूरी है लेकिन एनएचएआई के तत्कालीन अद्धिकारियो की मनमानी व लापरवाही के चलते सिक्स लाइन बनते ही आये दिन किसी न किसी ग्रामीण की सड़क पार करते समय एक्सीडेंट से मौत हो रही है
उपसरपंच ने कहा कि एनएचएआई के निर्माण के समय पदस्थ रहे अधिकारियों पर इन मौतों के लिए हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
स्कूली छात्र छात्राएं कर चुके आन्दोलन
मुरेठी के ग्रामीण बच्छे बच्चियां पढ़ाई करने सिलतरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आते है सिक्स लाइन के पश्चिम में दो ढाई किलो मीटर की दूरी पर मुरेठी गांव है जबकि सिक्स लाइन के पूर्व दिशा में सिक्स लाइन के सर्विस रोड किनारे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है साथ ही दोनो तरफ फैक्ट्रियां व गांव है इसलिए मुरेठी कि छात्राएं व छात्र गांव से साइकिल से आकर अपनी साइकिलें सिक्स लाइन के पहले बिजली आफिस के बाजू में खड़ी करती हैं वहां से पैदल सिक्स लाइन पार कर स्कूल जाती हैं
आये दिन हादसों के चलते अंडरब्रिज की मांग को लेकर छात्र छात्राएं स्वयं धरना आआन्दोलन कर चुकी है कई बार आन्दोलन के बाद कुछ माह पूर्व हुई आन्दोलन में क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा ने भी इस समस्या को लेकर अद्धिकारियो से चर्चा की थी तब कलेक्टर से चर्चा उपरांत यह आश्वासन जरूर मिला था कि ग्रामीण बच्चो के लिए उधोगो की मदद से सुरक्षित सड़क पार कराने बस की व्यवस्था होगी लेकिन वो भी नहीं हुई थी।
सांकरा से सिलतरा चरोदा खूनी सड़क
धनेली की सीमा समाप्त होते ही सांकरा की सीमा शुरू होती है लेकिन सांकरा में भी अंडरब्रिज का निर्माण और सिक्स लाइन पर दोनो तरफ से उतरने चढ़ने की कोई वंयवस्था गांव के पुराने चोक से नहीं दी गई परिणाम स्वरूप आये दिन सांकरा से सिलतरा तक किसी न किसी की सड़क हादसे में मौत होती रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     साँची की रामलीला:: असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण का हुआ वध     |     सीसी रोड निर्माण मे बाधा बन रहा अतिक्रमण,ग्रामीणो ने अतिक्रमण हटाने दिया ज्ञापन     |     साहस और कर्तव्य निष्ठा का हुआ सम्मान     |     कॉपीराइट एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, नकली ‘महाकोश’ तेल का भंडाफोड़     |     यात्री बस पलटी, ड्राइवर की मौत, तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल,टड़ा सियरमऊ के पास की घटना     |     तीन साल का बच्चा दो मंजिल मकान की छत से गिरा, इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी सुरक्षित     |     महिलाएं सरपंच प्रतिनिधि को साथ में लेकर पहुंची थाने.थाना में दिया ज्ञापन, कहां हमारे ग्राम में बिक रही है अवैध शराब     |     जेसीबी मशीन से नाग की हो गई मौत, मौत के बाद नाग के पास आकर बैठी रही नागिन     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की     |     रायसेन की रामलीला:: कुंभकरण वध की आकर्षक लीला को देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811