उज्जैन। आगर रोड स्थित फायर ब्रिगेड के सामने मकान में रहने वाले बुजुर्ग पांच माह पूर्व उपचार करवाने के लिए पुत्र के यहां मुंबई गए थे। वहां से बीते दिनों वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। चोरों ने सूने मकान का ताला ताेड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है।
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि राजेश पाठक उम्र 73 वर्ष निवासी सोना प्रेस कम्पाउंड आगर रोड़ पांच माह पूर्व मुंबई में रहने वाले बेटे के घर गए थे। वहीं उन्होंने बीमारी का उपचार कराया और बीते दिनों वह मुंबई से वापस घर लौटे तो ताले टूटे मिले।
राजेश के घर से बदमाश सोने के ब्रेसलेट, कड़े, कुंडल, चेन, चांदी की बिछिया, पायजेब सहित एलसीडी व अन्य कीमती सामान भी चुराकर ले गए। इस पर पुलिस को शिकायत की गई है। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के एमपी नगर तिरुपतिधाम निवासी माधव पत्नी दिलीप कुशवाह उम्र 32 वर्ष बीते दिनों शहर से बाहर गई थी। इस दौरान चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रुपये पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज किए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.