Let’s travel together.

केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी ने वर्ल्ड थिंकिंग डे पर स्काउट के जन्मदाता जॉन बेडेन पॉवेल को याद किया

0 534

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को जॉन बेडेन पॉवेल का जन्म 22 फरवरी अट्ठारह सौ सत्तावन को स्टेनहाल स्ट्रीट लंदन में हुआ था। उन्हें स्काउटिंग की प्रेरणा दक्षिण अफ्रीका में मिली थी। इन्होंने 9 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को इकट्ठा कर कैडेट कॉर्प तैयार किया और बाद में स्काउट गाइड की स्थापना की। सच्चे मामले में समाज सेवा कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
उक्त विचार केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में आयोजित वर्ल्ड थिंकिंग डे कार्यक्रम में स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने व्यक्त किए। इस अवसर पर स्काउट गाइड के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। प्राथमिक कब बुलबुल गोल्डन वेज एवं द्वितीय सोपान के 8-8 स्काउट गाइड को प्राचार्य महोदय के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए।
फ्लॉक लीडर आरती बाथम ने इस वर्ष की थिंकिंग डे थीम पर प्रकाश डाला फ्लॉक लीडर श्रीमती उदिता मालिक ने प्लास्टिक रोको अभियान पर छात्रों को प्रतिज्ञा करवाई ।
इस अवसर पर स्काउट शिक्षक श्री शिवचरण केवट, कब मास्टर सीडीपी गोस्वामी एवं विवेक त्रिवेदी उपस्थित थे ।
सीबीएसई परीक्षा के बेहतर परिणाम हेतु अभिभावकों के साथ प्राचार्य ने वर्चुअल मीटिंग की –

सीबीएससी की 10वीं एवं 12वीं की सत्र 2021 22 परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने हेतु केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य श्री एस के शर्मा ने संबंधित अभिभावकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की तथा परीक्षा की विस्तृत जानकारी अभिभावकों को देकर गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम प्राप्त करने हेतु अभिभावकों में जागरूकता लाने का अनुरोध किया जिससे विद्यालय एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से विद्यालय का परीक्षा परिणाम पूर्व वर्षों की भांति प्राप्त किया जा सके। इस बैठक में 10वीं 12वीं में शिक्षण कार्य करने वाले समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811