आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय की महिला लेखापाल संगीता झाड़े 25 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार
लोकायुक्त जबलपुर की कार्यवाही
छिंदवाड़ा। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में दबिश देकर महिला लेखापाल संगीता झाड़े को 25 हजार की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा। महिला लेखापाल ने बालक छात्रावास सोनपुर में पदस्थ चपरासी से सेवा पुस्तिका में जन्मतिथि में बदलाव के एवज में 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी ।सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग का कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर छिंदवाडा में स्थित है।
शिकायकर्ता ने महिला लेखापाल को किस्तों में पैसे देने बात की और आज पहली किश्त 25 हजार रुपये लेखापाल को दी । चपरासी द्वारा कार्यालय के चक्कर बार-बार काटे जा रहे थे, लेकिन लेखापाल लगातार रुपयों की मांग कर रही थी। परेशान होकर चपरासी के पुत्र ने 16 फरवरी को जबलपुर लोकायुक्त एसपी को शिकायत की। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने लेखापाल को रंगे हाथों पकड़ने की योजना फलस्वरूप जैसे ही शिकायतकर्ता के पुत्र ने महिला लेखापाल को 25 हजार रुपये दिए तभी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर खड़ी लोकायुक्त की टीम ने लेखापाल संगीता झाड़े को रंगेहाथ पकड़ लिया।